ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता – लितानी
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह व विधायक नैना चौटाला ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने बतौर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। मंगलवार को उन्होंने पंचकुला स्थित कार्यालय में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और विधायक नैना चौटाला की मौजूदगी में पदभार संभाला। राजेंद्र लितानी को सरदार निशान सिंह और नैना चौटाला सहित कई नेताओं ने चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण करवाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण सहित कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने कहा कि सन 1969 में जननायक चौ. देवीलाल हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पहले चेयरमैन बने थे, जो कि उनके लिए सौभाग्य की बात हैं। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल के दिखाए रास्ते और मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन से खादी बोर्ड के माध्यम से जन सेवा करेंगे। राजेंद्र लितानी ने कहा कि चौ. देवीलाल और महात्मा गांधी का हमेशा कहना था कि भारत गांव में बसता है इसलिए उनकी प्राथमिकता रहेगी कि ग्रामीण उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देकर ग्रामीणों युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। राजेंद्र लितानी ने अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंह, विधायक नैना चौटाला, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार प्रकट किया।