अगस्त 2022 तक 339 स्टेशनों पर 1090 एस्केलेटर लगाए गए
अगस्त 2022 तक 400 स्टेशनों पर 981 लिफ्ट की व्यवस्था की गई
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। दिव्यांगजनों, वृद्धों और बच्चों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर आवाजाही में आसानी प्रदान करने के लिए ‘सुगम्य भारत अभियान’ के एक हिस्से के रूप में, भारतीय रेल देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर स्थापित करने में जुटा है। अब तक 497 स्टेशनों में लिफ्ट या एस्केलेटर उपलब्ध कराए गए हैं।
एस्केलेटर नीति के अनुसार, आम तौर पर रेलवे द्वारा राज्यों की राजधानियों, 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों या प्रतिदिन 25000 से अधिक फुटफॉल वालेस्टेशनों पर एस्केलेटर स्थापित किए जा रहे हैं। अगस्त 2022 तक अब तक 339 स्टेशनों पर 1090 एस्केलेटर उपलब्ध कराए जा चुके हैं।