डीसी यशपाल प्रक्रिया के दौरान रहे मौजूद
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक। उपायुक्त यशपाल की उपस्थिति में जिला परिषद के वार्डों में पिछड़ा वर्ग ए श्रेणी के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्ïस निकाला गया। ड्रॉ के अनुसार वार्ड नम्बर 2 पिछड़ा वर्ग ए श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित किया गया। उपायुक्त यशपाल तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक की उपस्थिति में स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में पिछड़ा वर्ग ए श्रेणी के आरक्षण के लिए ड्रॉ निकाला गया। नियम के अनुसार पिछड़ा वर्ग ए की ज्यादा जनसंख्या वाले 3 वार्डों वार्ड संख्या 2, 5 व 7 में से ड्रॉ निकाला गया।
इन वार्डों की पर्चियां बनाकर पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बा में डालकर मिलाई गई। अच्छी तरह मिलाने के बाद बैठक में मौजूद आमजन द्वारा डिब्बा खोलकर एक पर्ची उठाई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक ने यह पर्ची खोलकर वार्ड 2 को पिछड़ा वर्ग ए की महिला के लिए आरक्षित करने की घोषणा की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि जिला परिषद के 13 वार्डों का आरक्षण पूर्ण हो गया है। गत जून माह में अनुसूचित जाति के लिए वार्ड संख्या 3 व 14 महिला के अलावा अन्य तथा वार्ड संख्या 11 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 1, 4, 6, 8, 10 व 13 को महिला के अलावा अन्य के लिए तथा वार्ड संख्या 5, 7, 9 और 12 को महिला के लिए आरक्षित किया गया है।