फरीदाबाद में होने वाली स्कूल स्टेट चैम्पियनशिप में करेंगे कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुरुकुल कुरुक्षेत्र की शूटिंग रेंज के आठ प्रतिभाशाली निशानेबाजों का चयन फरीदाबाद में होने वाली स्कूल स्टेट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इन छात्रों ने मोर्निवा शूटिंग रेंज कुरुक्षेत्र में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन कर 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल जीते जबकि गुरुकुल के तीन छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में स्टैण्ड बाइ पॉजीशन हासिल की। छात्रों की इस उपलब्धि पर गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक कर्नल अरुण दत्ता, प्राचार्य सूबे प्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास ने शूटिंग कोच बलबीर सिंह सहित सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य लेखा अधिकारी सतपाल सिंह भी मौजूद रहे। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी निशानेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों को बधाई दी।
प्रधान राजकुमार गर्ग ने जिला शिक्षा विभाग द्वारा 8 से 13 सितम्बर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया। इसमें अंडर-14 आयुवर्ग में के एयर राइफल ओपन साइट में उपेन्द्र बल्हारा ने गोल्ड, कार्तिक बल्हारा ने सिल्वर, एयर पिस्टल में उत्सव ने ब्रांज मेडल जीता। वहीं अंडर-17 आयुवर्ग में एयर राइफल ओपन साइट में विजय प्रताप सिंह ने गोल्ड, यक्ष घणघस ने ब्रांज मेडल हासिल किया। अंडर-19 में एयर पिस्टल में राहुल ने गोल्ड, क्रिस कुमार ने सिल्वर, देविन्द्र कुमार ने एयर राइफल ओपन साइट में ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
इसके अलावा गुरुकुल के मोक्षित, अखिलेश और जसबीर सिंह ने स्टैण्ड बाइ पॉजीशन हासिल की। जिला स्तर पर मेडल हासिल करने वाले गुरुकुल के ये निशानेबाज अब 29 अक्तूबर से फरीदाबाद में होने वाली स्कूल स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में जिला कुरुक्षेत्र की ओर से प्रतिभागी बनेंगे।
निदेशक कर्नल अरुण दत्ता और प्राचार्य सूबे प्रताप ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले निशानेबाजों सहित शूटिंग कोच बलबीर सिंह को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।