न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। भारत के राष्ट्रपति से चंडीगढ़ के फिल्म निदेशक ओजस्वी शर्मा की एडमिटेड को रजत कमल मिलेगा। 30 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं में चंडीगढ़ के ओजस्वी शर्मा भी शामिल है।खासबात यह है कि इसमें ओजस्वी शर्मा की डाक्युमेंट्री फिल्म एडमिटेड को भी स्पेशल ज्यूरी अवार्ड ( नान फीचर) फिल्म कैटेगरी में पुरस्कार के लिए चुना गया है। ओजस्वी शर्मा को रजत कमल पुरस्कार मिलेगा ।
इससे पहले ओजस्वी शर्मा को मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआइएफएफ) के 17वें संस्करण में राष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में सर्वश्रेष्ठ डाक्युमेंट्री फिल्म का पुरस्कार मिला है। ओजस्वी अब तक 80 से अधिक फिल्में कर चुके हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित फिल्में जुबान, द लास्ट डेट, बदलती सोच, चौरासी, स्कार्स-देट रिमेन आफ्टर 100 इयर्स आफ जलियांवाला बाग नरसंहार, सिल्वर लाइनिग-द जर्नी आफ रशपाल सिंह, काइट्स बियाड बाउंड्रीज आर्ट फाइंड्स इट्स वे, सरबत द भला और वन बीट आदि शामिल हैं।