न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल द पर्ल में शहीद भगत सिंह की शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह को स्कूल की प्राचार्या दीपशिखा बेनीवाल, शिक्षिकाओं व स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बोलते हुए स्कूल की प्राचार्या दीपशिखा बेनीवाल ने कहा कि भारत की स्वाधीनता और सुनहरे कल के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन बलिदान कर देने वाले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके चरणों में नमन करती हूं।
देशभक्ति, साहस व राष्ट्र समर्पण की मिसाल उनका जीवन युगों-युगों तक देशवासियों को ‘राष्ट्र हित सर्वापरि’ की प्रेरणा देता रहेगा। भगत सिंह देश के तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल द पर्ल स्कूल में आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगत सिंह की वेशभूषा पहनकर उनको याद करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत भक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा आदि गीत गाए व देशभक्ति के स्लोगन पढ़कर उनको श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं लवलीन, सुमिति, ममता भटनागर, मोनिका, प्रिया, सीमा, निशा, प्रोमिला, नीरू, रूचिका मौजूद थी।