थानेसर मंडी में करीब 3 एकड़ जगह पर बनेगा नया पलिंथ, विधायक ने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को दिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर अनाजमंडी में सडक़ों, नालियों, पानी की निकासी सहित अन्य सुविधाओं पर सरकार की तरफ से 1 करोड 50 लाख रुपए की राशि का बजट खर्च किया जाएगा। सरकार ने यह बजट सम्बन्धित एजेंसी को उपलब्ध करवा दिया है। अहम पहलु यह है कि थानेसर अनाजमंडी में करीब 4 एकड जमीन पर एक नया पलिंथ बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा गया है।
विधायक सुभाष सुधा ने मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से मंडियों को विकसित करने के लिए अलग-अलग योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं को
अमलीजामा पहनाने में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं की जा रही। सरकार की योजना के तहत ही थानेसर अनाजमंडी में व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए अच्छी सडक़े, पानी की निकासी, पीने का पानी, शैड और अन्य प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए थे। इस मंडी का बारिकी से निरीक्षण करने के बाद कुछ सडकों का नवनिर्माण करने, पानी निकासी के प्रबंध करने, पीने के पानी, शौचालयों आदि की व्यवस्था बेहतर करने के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किया था और इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा गया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने थानेसर अनाजमंडी की सडकों का निर्माण करने, पानी निकासी के प्रबंध करने तथा अन्य विकास कार्यो के प्रस्ताव को अनुमति देने के साथ-साथ विकास कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए 1 करोड 50 लाख रुपए की राशि का बजट भी उपलब्ध करवाया है। इस बजट से थानेसर अनाज मंडी का विकास हो सकेगा। इस कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों और एजेंसी को सरकार की तरफ से कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि थानेसर अनाज मंडी में व्यापारियों, किसानों की मांग को पूरा करने के लिए करीब 4 एकड़ जमीन पर एक नया प्लिंथ बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है और इस प्रस्ताव को अंतिम अनुमति के लिए सरकार के पास भेजा गया है।