अग्रोहा धाम में 9 अक्तूबर को लगेगा 39 वां विशाल मेला
अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा वार्षिक मेला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अग्रोहा विकास ट्रस्ट, अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने लोगों को अग्रोहा धाम में 9 अक्तूबर को लगने वाले 39 वें विशाल मेले के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर विशाल वार्षिक मेला लगेगा। इस के लिए हरियाणा तथा अन्य राज्यों में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग बैठकें भी कर रहे हैं। सिंगला ने बताया कि शरद पूर्णिमा मेले में देश के कोने -कोने से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। मेले के प्रति जनता में भारी उत्साह है। मेले की तैयारियों में अग्रोहा धाम की पदाधिकारी रात-दिन लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठकें भी की जा रही हैं। अग्रोहा धाम में अनेकों राजनेता, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी भी मेले में भाग लेंगे।
मेले में 9 अक्टूबर को प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेगा। जिसमें प्रातः 6:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा, 9:00 बजे छप्पन भोग व सवामणी, 10:00 बजे से भंडारा आरंभ, 11:00 बजे ध्वजारोहण व 2:00 बजे से मुख्य कार्यक्रम व सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा संबोधित किया जाएगा। इस सम्मेलन में समाज व राष्ट्र के हित में काम करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। सिंगला ने बताया कि पूरी दुनिया के अग्रवाल वैश्य समाज का अग्रोहा धाम पवित्र तीर्थ स्थान है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी। महाराजा अग्रसेन ने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया। महाराजा अग्रसेन ने हर जरूरतमंद को ऊंचा उठाने के लिए कार्य किया। यदि कोई उनकी नगरी में कोई भी गरीब व्यक्ति आता था उसे हर घर से एक ईंट एक मुद्रा भेंट कर सबको एक बराबर बनाने का काम किया। इस अवसर पर कपिल मित्तल, जंग बहादुर सिंगला, मुनीश मित्तल, अशोक गर्ग, विनय गुप्ता, विजय गर्ग, संजीव गर्ग, प्रमोद बंसल, बी. बी. जिंदल इत्यादि भी मौजूद थे।