न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में आज षष्टी को नवरात्रि देवी दिवस के रूप में मां कात्यायनी जी की पूजा की गई और लाखों लोगों ने माँ के दर्शन किये । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां कात्यायनी ने महिषापुर का वध किया था।कात्यायन ऋषि के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण देवी का नाम कात्यायनी पड़ा। आज के कार्यक्रमोंनुसार मंदिर मुख्य भवन में प्रातः कालीन मंगला आरती धर्मपाल सैनी (ऑल सीजन कैटरर्स ,कुरुक्षेत्र) परिवार द्वारा संपन्न की गई । जिसके पश्चात आज नवधा पूजा की गई और कात्यायनी स्वरूप माँ भद्रकाली जी को अति प्रिय शहद ,लाल गुलाब और कमल के फूल अर्पित किए गए।
मां भद्रकाली जी के दरबार में शनिवार का विशेष महत्व होने के कारण प्रातः कालीन कपाट खुलने से पहले ही हज़ारों भक्त मां की एक झलक तक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए। पूरे दिन मां भद्रकाली जी पर आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि भक्ति व श्रद्धा का नजारा देखते ही बन रहा था । पंक्तियों में लगे भक्तजनों के लिए मंदिर हॉल में स्पेशल बैठने की व्यवस्था भी की गई । दिव्यांग, खड़े होने में असमर्थ ,वृद्धजन एवं गोद में बच्चों वाली महिलाओं के लिए बिना लाइन से दर्शन करते हुए दिखाई दिए । लाखों लोगों ने आज माँ के पावन दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त किया । मंदिर के अंदर परिसर में, अन्नपूर्णा भवन में व मुख्य पथ के अलावा भी भक्तों की भारी भीड़ व लाइन झांसा रोड तक देखी गयी । लाइनों में लगे भक्तों के लिए पानी, प्रसाद व कूलर की व्यवस्था भी की गई ।
आज मां भद्रकाली महिला मंडल ने संकीर्तन किया जिसमें मंदिर से जुड़ी सभी सेविकाओं ने महामाई के भजन सुनाए। नवरात्रि व्रत भंडारा व अन्नपूर्णा भंडारा सारा दिन ही भक्तों के लिए चलता रहा। मंदिर में नवरात्री व्रत भंडारे का आयोजन प्रातः 9:00 बजे दोपहर 12:00 बजे तथा शाम 4:00 बजे किया गया , जिसमें आज के मुख्य यजमान महेंद्र सिंह ( चीफ इंजीनियर, हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड),सुनील कुमार सुपुत्र जय भगवान, करनाल तथा राकेश सैनी सुपुत्र स्वर्गीय बलबीर सिंह सैनी (कैथल ) थे, इसके साथ ही प्रातः 9:00 परमवीर सिंह (एक्सईएन बिजली बोर्ड) , दोपहर 12:00 बजे अजीत छौक्कर सुपुत्र मांगेराम छौक्कर (पट्टी कल्याणा) तथा शाम 4:00 बजे सुनील रोहिला, दिल्ली द्वारा नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा आयोजित किया गया ।
दोपहर 3:00 बजे भजन संध्या में मुकेश शर्मा एंड पार्टी, करनाल ने प्रस्तुति दी जिसमें मुख्य अतिथि सनमीत कौर आहूजा ( प्रधान, एमसी,नीलोखेड़ी) तथा सतनाम सिंह आहुजा (भाजपा मंडल उपाध्यक्ष) रहे और उन्होंने ही बाद में कन्या श्लोका पंडित के पूजन के बाद महाआरती में भाग लिया ।अनेकों विशिष्ट अतिथियों ने आज मां भद्रकाली जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। आज मंदिर में 11 देशों के पुष्प – फल इत्यादि सज्जा का सामान भी दोबारा से मंदिर में पहुंच चुका है और मंदिर को एक बार फिर से एमिल पुष्प श्रृंगार की टीम द्वारा दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, हालांकि इस बार पुष्प डिज़ाइन में फर्क होगा । गौरतलब है कि एमिल पुष्प श्रृंगार की टीम में कलकत्ता व मुम्बई के कारीगर शामिल है और ये वैष्णों देवी और देश के प्रमुख भवनों में भी पुष्प सज्जा करते है और बॉलीवुड फिल्मों में भी सजावट करते है ।
मौसमी देसी और विदेशी फूलों से माँ भद्रकाली दरबार की भव्य सजावट होगी और श्री दुर्गाष्टमी पर विशेष पान के पत्तों से माँ के भवन की सजावट की जाएगी । भव्य पुष्प सजावट को अपने कैमरे में कैद करते हुए भक्तों को देखा गया । द लैंडमार्क “आई लव कुरुक्षेत्र” पर भी लाखों ही लोग अपनी सेल्फी खींचते हुए देखे गए । मंदिर में कल होने वाले इच्छापूर्ति हवन यज्ञ की भी तैयारियां शुरू हो चुकी है, ये हवन 2 अक्टूबर , सप्तमी , रविवार , प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा । सभी भक्त मंदिर परिसर में या ऑनलाइन इसमें अपनी हाजिरी जरूर लगाएं। पीठाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फेसबुक पर किया जा रहा है ।पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि श्रद्धा , विश्वास व धार्मिक आस्था के साथ-साथ व्यवस्था बनाना भी शक्तिपीठ का मुख्य ध्येय है। इस मौके पर देवेंद्र गर्ग , मीना जोशी ,हेमराज शर्मा ,शकुंतला देवी, शिमला देवी,स्नेहिल शर्मा,डॉ अन्नू पोल शर्मा,देवांशु शर्मा , निकुंज शर्मा , हकम चौधरी, संजीव मित्तल, हितेश, आशीष, ऋषि, अभिषेक सिंह, अनिल अन्नू इत्यादि सेवक उपस्थित रहे ।