विरासत सांझी उत्सव में कुरुक्षेत्र की उर्मिला ने जीता का 31 हजार का प्रथम पुरस्कार
सोनीपत की सीता ने 21 तथा अंबाला की अनुसरण ने जीती 11 हजार की राशि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव वर्मा ने कहा कि हरियाणा की लोककला सांझी को संरक्षित करने की आवश्यकता है, विरासत इस कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, आने वाली पीढिय़ां अपनी इस विरासत पर गर्व करेंगी। सांझी के माध्यम से हरियाणा की लोक कला के साक्षात दर्शन होते हैं यह कला हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे उत्तर भारत में ग्रामीण लोक कलात्मकता को अभिव्यक्त करती है।
कुलसचिव डा. संजीव वर्मा विरासत में आयोजित राज्य स्तरीय सांझी उत्सव के पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मैडम सुमिता शर्मा भी साथ थी। इससे पहले मुख्य अतिथि कुलसचिव डा. संजीव शर्मा एवं मैडम सुमिता शर्मा ने विरासत हेरीटेज विलेज में लगाई गई साथियों का अवलोकन किया और हरियाणवी लोक कला के दर्शन किए। इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक डॉ महासिंह पूनिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें हिसार से पहुंची महिलाओं ने सांझी माता के गीत गाकर हरियाणा की लोक कला के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया। इतना ही नहीं इस अवसर पर हरविंदर राणा की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया म्हारा हरियाणा और बम लहरी पर सभी श्रोता झूम उठे। विरासत की ओर से मैडम कल्पना ने सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर उन्होंने सांझी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर कुरुक्षेत्र की उर्मिला को 31 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर रहने वाली सोनीपत की सीता को 21 हजार, तीसरे स्थान पर अंबाला की अनुसरण को 11 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सांत्वना पुरस्कारों में 5100 के पुरस्कार कौशल्या किरण एवं अंजू को प्रदान किए गए। जबकि पांच सांत्वना पुरस्कार मंजू, राजपति, सिमरन, सरस्वती और नम्रता को दिए गए। इस प्रतियोगिता के तहत 1100 रुपए के 5 सांत्वना पुरस्कार बबली, कमलेश, सरला, सीमा, व मुकेश को देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर नीलम, डॉ रमेश, प्रोफेसर नरेंद्र, डॉक्टर जसविंदर, रंजन शर्मा, कुलदीप चोपड़ा, विनय, पंकज शर्मा, छवि अग्रवाल, जिला के लोक संपर्क अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का मूल उद्देश्य हरियाणा की लोक सांस्कृतिक परंपराओं को बचाना है इस कड़ी में विभाग की ओर से यह आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
मीडियाकर्मी मक्खन शर्मा ने विरासत को सौंपी 400 साल पुरानी उर्दू की रामायण
विरासत हेरीटेज विलेज में आयोजित सांझी उत्सव के अवसर पर क्षेत्र के मीडिया कर्मी मक्खन शर्मा ने 400 साल पुरानी उर्दू की रामायण विरासत हेरीटेज विलेज को सौंपी। इस अवसर पर मक्खन शर्मा ने कहा कि 400 साल पुरानी उर्दू की रामायण उनके पूर्वजों की निशानी है इस निशानी को वह विरासत हेरिटेज विलेज में महफूज रखना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढिय़ां इस पांडुलिपि के माध्यम से रामायण के पुराणिक इतिहास को समझ सके। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ महासिंह पूनिया ने मक्खन शर्मा का 400 साल पुरानी रामायण विरासत को सौंपने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह रामायण विरासत हेरीटेज विलेज के संग्रहालय में मक्खन शर्मा के परिवार की ओर से रखी जाएगी।