Friday, November 22, 2024
Home haryana श्री दुर्गाष्टमी जागरण के साथ ही माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में संपन्न हुआ नवरात्रे

श्री दुर्गाष्टमी जागरण के साथ ही माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में संपन्न हुआ नवरात्रे

by Newz Dex
0 comment

न्यूज़ डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र।हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में  महापर्व नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया । जिसमें पंजाब के मशहूर गायक इंटरनेशनल टीवी आर्टिस्ट एवं प्लेबैक सिंगर श्री कठ कलेर तथा सुप्रसिद्ध गायक व द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता सुमित सैनी  जी द्वारा मां भद्रकाली जी के चरणों में अपनी मधुर आवाज में हाजिरी लगाई गई। सर्वप्रथम पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने मां काली जी का पूजन किया और मुख्य भवन में  मां भद्रकाली जी , मां लक्ष्मी जी, मां सरस्वती जी की ज्योति प्रज्वलित की  और मां के जागरण पंडाल में  विराजमान होने की प्रार्थना की ।

उसके पश्चात गुरु जी ने श्रीदेवीकूप पर मां के 52 लाडले परिवारों को लाल शक्ति चुनरी से सम्मानित कर उनका पूजन करवाकर मंगल कलश वितरित किए और उन्हें 52 शक्तिपीठों की प्रतीक पावन ज्योतियों के साथ स्थापित करवाया । तत्पश्चात पीठाध्यक्ष परिवार द्वारा सिर्फ नवरात्र में गर्भगृह से निकलने वाली मां भद्रकाली जी की पीतल प्रतिमा को पूर्ण रीति रिवाज ,आदर सहित जागरण पंडाल में शंख, घंटियों व जयकारों के उद्घोष के साथ के के शर्मा, नायब सैनी, सुभाष सुधा व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा  स्थापित किया गया । इस दौरान जागरण पंडाल में हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे । शक्तिपीठ द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए विशेष पास भी जारी किए गए थे और बैठने के अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए थे । मंदिर परिसर में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई गई थी वहां पर भी श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था  की गई थी ।

जागरण पंडाल में सर्वप्रथम पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा के सानिध्य में मां भद्रकाली जी का ध्यान कर मुख्य यजमान के के शर्मा ( एमिल फार्मा दिल्ली) , विशिष्ट अतिथि विनीत गर्ग, आई.ए.एस ,एडीशनल चीफ सेक्रेट्री, हरियाणा एवं आइ ए एस डॉ नरहरि सिंह बांगर, मुख्य अतिथि सांसद कुरुक्षेत्र नायब सिंह सैनी, सुभाष सुधा द्वारा  विधिवत तरीके से मंत्रोचारण के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित की गई । इसके साथ ही 52 परिवारों ने भी शक्तिपीठों की प्रतीकस्वरूप ज्योतियों को  प्रज्ज्वलित किया । जागरण की रूपरेखा के अनुरूप 6 अलग अलग बैठने के ब्लॉक  खचाखच भरे हुए थे, ऐसा लग रहा था कि सारा कुरुक्षेत्र ही आज माँ भद्रकाली जी के दरबार मे उमड़ पड़ा है ।

जागरण पंडाल में पूजा कार्यक्रम लगभग 30 मिनट चला । कार्यक्रम की शुरुआत पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ,अध्यक्ष नरेन्द्र वालिया व डॉ. नरहरि सिंह

बांगड़ (आई.ए.एस ,रोहतक) ने भारत माता को नमन करते हुए राष्ट्रगान के साथ किया । जिसके बाद तिरंगे के प्रतिसम्मान दर्शाते हुए तीन रंगों के गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया । मुख्य अतिथियों द्वारा कन्या श्लोका पंडित का कुमकुम ,चंदन ,शहद ,दही दूध ,गुलाब जल, गंगाजल , पुष्प एवं मां की लाल चुनरी  द्वारा पूजन किया गया ।तत्पश्चात  बॉलीवुड कोरियोग्राफर रंजना नेब एवं टीम द्वारा अपनी चौथी बार हाजिरी में शिव शक्ति एवं दुर्गा, काली ,लक्ष्मी , सरस्वती जी के प्रादुर्भाव की मनमोहक झांकी का प्रस्तुतीकरण किया जहां भक्तों को भिन्न-भिन्न भजनों पर भक्तिरस में सराबोर किया गया व पुष्प वर्षा की गई । रंजना नेब जी द्वारा ही भारत माता, अतुल्य भारत और बेटी बचाओ अभियान पर भी विशेष झांकिया प्रस्तुत की गई। महारास, मयूर नृत्य, डांडिया नृत्य और विशेष तौर से अयोध्या धाम रामायण दर्शन की झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसमें सभी भक्त अपने स्थानों पर खड़े होकर भगवान श्री राम के दर्शन को आतुर दिखाई दिए और उनकी आरती की ।

मध्यरात्रि में गंगा अवतरण झांकी , कालिया मर्दन झांकी व सत्यभामा की झांकी रही।  इसके पश्चात मुख्यातिथि स्वागत व नव दुर्गा महापूजन हुआ जिसमें नव देवियों के स्वरुप में सजी कन्याओं का पूजन एवं अभिनंदन किया गया । सर्वप्रथम माँ शैलपुत्री जी का पूजन डॉ. पवन सैनी  महामंत्री, भाजपा, हरियाणा जी की धर्मपत्नी ममता सैनी द्वारा किया गया

अबकी बार भी फेसबुक एवं यूट्यूब पर हजारों भक्तों ने इस अद्भुत दृश्य का लाइव प्रसारण के माध्यम से आनंद लिया । गुरु जी ने सभी भक्तों को दहेज ना लेने की शपथ दिलाई व नवरात्रि की सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की बधाई और शुभकामनाएं दी । नवरात्रि महोत्सव के दौरान भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी द्वारा भी शुभकामनाएं व दर्शन सन्देश प्राप्त हुए । सांसद प्रदीप चौधरी यूपी , डीजी सीआईडी आलोक मित्तल , विद्यासागर सोनकर एमलसी व महामंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा भी कल माँ भद्रकाली जी के दर्शन किये गए । इस मौके पर हेम राज शर्मा, शकुंतला देवी, धर्मपाल गोयल, हाकम चौधरी, संजीव मित्तल, डॉ संजय शर्मा व डॉ वंदना शर्मा, देवेंद्र गर्ग, हितेश, आशीष, मोना सुरभि , बलवान, ऋषि, शुभम, वैभव इत्यादि भक्त जन उपस्थित रहे । सभी ने मंदिर व्यवस्था की  सराहना की और कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने के लिए कमेटी व कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। गुरु जी ने बताया कि अभी भण्डारा व आरती कार्यक्रम चलते रहेंगे व करवा चौथ का भव्य कार्यक्रम भी पुनः मंदिर में इस बार से शुरू किया जाएगा ।

कंठ कलेर के बाद सुमित सैनी द्वारा  अखियां उडीक दिया, मेला मैया दा, भोले दी बारात, अरे द्वारपालों, बेटियां पराई क्यों होती है, कमली मैया दी, रंग बरसे, लोरियां ले ले, गौरा, भद्रकाली माँ पे विशेष,  इत्यादि भजनों की प्रस्तुति दी गई । उनके द्वारा गाये गए बाबुल भजन पर भक्त भाव विभोर होते दिखाए दिए । जागरण में मंच संचालन श्रीमती मीना जोशी जी द्वारा किया गया व सहयोग श्री निकुंज शर्मा जी द्वारा किया गया । पंडाल में मौजूद सभी मीडियाकर्मियों को भी गुरु जी द्वारा उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया । जागरण की समापन आरती  प्रातः 5:00 बजे नरेश मुकेश रोहिला द्वारा , डॉ अन्नू पॉल शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई । जिसमें  जागरण आरती व मंगला आरती में मुख्य तौर पर 52 परिवारों के द्वारा भाग लिया गया । सर्वप्रथम अम्बे जी की आरती गायी गयी, इसके बाद भोग आरती हुई, फिर मंत्रोचारण किया गया, दुर्गा चालीसा पढ़ी गयी व दुर्गा स्त्रोतम का पाठ किया गया । उसके पश्चात अध्यक्ष नरेन्द्र वालिया ने जागरण ज्योति को देवांशु शर्मा के साथ माँ की पीतल प्रतिमा को पुनः मुख्य भवन गर्भ गृह में स्थापित किया ।  सभी भक्तों को शिमला देवी जी ने 56 भोग प्रसाद वितरित किया । अपनी हाजिरी लगाने के बाद, कंठ कलेर जी ने व श्री सुमित सैनी जी ने माँ भद्रकाली जी के दर्शन किये और 56 भोग का प्रसाद प्राप्त किया । सभी ने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । उपायुक्त कार्यालय, कुरूक्षेत्र की तरफ़ से जागरण में किशमिश का प्रसाद वितरित किया गया व गुलशन द्वारा फलों की सेवा की गई । पंडाल में बार बार इत्र का छिड़काव हुआ ।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00