सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) का प्रोत्साहन के लिए सम्मान अभियान जारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। दशहरा के पावन पर्व पर सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में 2 सौ से अधिक बच्चों को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ सम्मानित करने का कार्य किया। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट ने बच्चों और युवाओं समाज के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ सम्मानित करने का निरंतर अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान में बुधवार को मिड डे मील वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों एवं आशा वर्कर्स को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करने का काम किया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक सुनील जोशी ने की। उन्होंने कहा कि सेवा ट्रस्ट द्वारा विद्यालयों के बच्चों, आशा वर्कर्स, मिड डे मील वर्कर्स व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने की जो मुहिम चलाई हुई है वह अति प्रशंसनीय है। सेवा ट्रस्ट यूके द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उन से समाज को एक नई दिशा मिल रही है। सेवा ट्रस्ट यूके के खण्ड कोऑर्डिनेटर राजेश सेन ने बताया कि सेवा ट्रस्ट यूके जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल के नेतृत्व मे समाज में शिक्षा, रक्तदान, पौधारोपण, स्वास्थ्य और कैरियर काउंसलिंग के कार्य करने में हमेशा तत्पर हैं। ट्रस्ट की तरफ से बच्चों को कक्षा चौथी से कक्षा बारहवीं तक मुफ्त में तीन साल के लिए एक एजुकेशन एप को उपलब्ध करवाने और उन को कैरियर चुनने में हर संभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रस्ट ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त बच्चों को डाबर का इम्यूनिटी बूस्टर गिफ्ट पैक उपहार स्वरूप भेंट किया गया। जिस में रियल जूस, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश व शैम्पू दिए गए। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापिका रूपा सैनी, सतीश भारद्वाज, कुलदीप सिंह,रोहित कुमार इत्यादि भी मौजूद रहे।