न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक। आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ व सर्व छात्र संघ के अनिल ने गुरुवार को पीजी की सीटें बढ़वाने को लेकर एमडीयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कुलपति राजबीर लोहान ने सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया। सर्व छात्र संघ से अनिल ने बताया कि पिछले छह दिन से सांपला महिला कॉलेज के बाहर छात्राओं के साथ उनके अभिभावक धरने पर बैठे हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने एमए हिंदी व हिस्ट्री विभाग की 20-20 सीटें बढ़ाई हैं, लेकिन कॉलेज ने बढ़ाई गई सीटों की रजिस्ट्रेशन फीस यूनिवर्सिटी में जमा नहीं करवाई। इस कारण बढ़ी हुई 40 सीटों पर दाखिला नहीं हो पाया ।
छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने बताया कि सरकारी कॉलेज होने के बावजूद फीस समय पर जमा नहीं करवाना बड़ी लापरवाही है, जो भी अधिकारी इसमें दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बढ़ी हुई सीटों पर दाखिला होना चाहिए । सांपला कॉलेज से छात्राएं व उनके अभिभावक एमडीयू कुलपति से मिलने पहुंचे जहां कुलपति ने आश्वासन दिया की जल्द समाधान निकाला जाएगा । दीपक धनखड़ ने मांग की कि यूनिवर्सिटी की सभी विभागों की 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएं, ताकि यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले हजारों विद्यार्थी समय पर दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें।
सीवाईएसएस के मध्य जोन अध्यक्ष अंकुर भोरिया ने कहा कि अगर सोमवार तक यूनिवर्सिटी की सीटें नहीं बढ़ाई जाती तो विद्यार्थी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे । इस अवसर पर हेमा , प्रियंका ,ज्योति , सुनीता और जसबीर आदि मौजूद रहे ।