अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव और सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले यात्रियों और श्रद्घालुओं की व्यवस्था में नहीं होनी चाहिए कोई कमी
केडीबी कार्यालय और आसपास के संस्थानों में पीने के पानी सैंपल लेने के दिए आदेश
नप को शहर की सडक़ों के पैचवर्क व अन्य कार्यों के लिए सरकार ने जारी किया 2 करोड़ का बजट
रेलवे रोड, केडीबी रोड और पिपली रोड पर लगेंगी रंग-बिरंगी लाइटस
धर्मशालाओं के अंदर बसों पार्किंग रसीद काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश
शहर और सेक्टरों के पैचवर्क का खाका तैयार करने के लिए कमेटी करे निरीक्षण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पैदल चलकर अगर अधिकारी शहर की सडक़ों की वास्तविक हालत और सफाई व्यवस्था का आईना अपनी आंखों से देख सकते है। इस आईने को देखने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। इस धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में सभी अधिकारियों को कर्म करने का एक अवसर मिला है। इस अवसर को भूनाने के लिए सभी अधिकारियों को सूर्य ग्रहण और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव जैसे कार्यक्रमों में मेहनत और इमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करके तमाम कार्यों को पूरा करना चाहिए। अगर सूर्य ग्रहण और महोत्सव की तैयारियों को लेकर किसी भी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो निश्चित ही संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं कुुरक्षेत्र विकास बोर्ड के सभागार में सूर्य ग्रहण और गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सूर्य ग्रहण और गीता महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर फीडबैक ली। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार सूर्य ग्रहण और गीता महोत्सव की जा रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की है। इस वर्ष कोरोना महामारी के बाद सूर्य ग्रहण मेला और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस वर्ष सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर और अंतर्रष्टï्रीय गीता महोत्सव 19 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आदेश दिए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इच्छा के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को आमजन को महोत्सव बनाना है, इसलिए केडीबी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि आगामी सप्ताह में शहर की तमाम धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बुलाकर महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करने और महोत्सव में कुछ नया करने जैसे विषयों पर जरुर चर्चा की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार द्वारा दोनों बड़े कार्यक्रमों की तैयारियां शुरु कर दी गई है। इन तैयारियों में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं पाई जानी चाहिए। सभी अधिकारी मिलकर आपसी तालमेल के साथ काम करना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सीईओ चंद्रकांत कटारिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए और दोनों कार्यक्रमों को लेकर अभी तक की गई तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर एसडीएम सोनू राम, एसडीएम कपिल शर्मा, जीएम रोडवेज अशोक मुंजाल, डीएसपी सुभाष चंद्र, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, विजय नरुला, केसी रंगा, सुशील राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
केडीबी कार्यालय और आसपास के संस्थानों में पीने के पानी सैंपल लेने के दिए आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सूर्य ग्रहण और गीता महोत्सव से पहले ब्रहमसरोवर केडीबी कार्यालय और धर्मशालाओं और अन्य संस्थानों के पीने के पानी के सैंपल लेने के आदेश दिए। इस कार्य को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करेंगे और सैंपलों की रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करेंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार जिस-जिस संस्थान में पीने के पानी में कमी पाई जाएगी, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा।
नप को शहर की सडक़ों के पैचवर्क व अन्य कार्यों के लिए सरकार ने जारी किया 2 करोड़ का बजट
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर शहर की सडक़ों का पैचवर्क और अन्य छोटे-छोटे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 2 करोड़ रुपए की ग्रांट उपलब्ध करवाई गई है। अब नगर परिषद के अधिकारी सूर्य ग्रहण मेले से पहले शहर की सभी सडक़ों को दुरुस्त करने का काम करेंगे।
रेलवे रोड, केडीबी रोड और पिपली रोड पर लगेंगी रंग-बिरंगी लाइटस
विधायक ने कहा कि रेलवे रोड, केडीबी रोड और पिपली से थर्ड गेट तक सूर्य ग्रहण और अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव से पहले रंग-बिरंगी लाइटस लगाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्य को करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
धर्मशालाओं के अंदर बसों पार्किंग रसीद काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश
विधायक ने डीएसपी को निर्देश दिए कि केडीबी क्षेत्र में पार्किंग संचालक अपनी मनमर्जी कर रहा है, यह संचालक नियमों के विपरित स्थानीय लोगों और धर्मशालाओं के अंदर खड़ी बसों की भी पार्किंग रसीद काट रहा है। इस पार्किंग संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए और इस मामले को बारीकी से चैक करके जरुरत पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज की जाए।
शहर और सेक्टरों के पैचवर्क का खाका तैयार करने के लिए कमेटी करे निरीक्षण
विधायक ने एडीसी को निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को लेकर एक संयुक्त कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी आगामी एक से दो दिनों में सेक्टरों और शहर के सभी वार्डों की सडक़ों और गलियों का निरीक्षण करेंगी और जहां-जहां पैचवर्क की जरुरत है, उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगी ताकि इस रिपोर्ट के अनुसार पैचवर्क का कार्य किया जा सके।
20 अक्टूबर तक ब्रहमसरोवर का पानी भरने के दिए आदेश
विधायक ने केडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूर्य ग्रहण मेले से पहले 20 अक्टूबर तक ब्रहमसरोवर और सन्निहित सरोवर भरने की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्घालुओं को स्नान करने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके।