न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट को लांच किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस नई वेबसाइट पर विश्वविद्यालय से सम्बन्धित प्रशासनिक, शैक्षणिक, फैकल्टी, प्रोग्राम्स, विभाग, दाखिले, सुविधाएं, शोध, परीक्षा सम्बंधी, एल्यूमनी, दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय, आईक्यूएसी, आरटीआई, संस्थान/स्कूल सहित अन्य सभी जानकारी उपलब्ध है। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही ए-प्लस ग्रेड व शिक्षा व शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय है।
आईटी सेल के हेड प्रो. अश्विनी कुश ने बताया कि अभी नई वेबसाइट का ट्रायल किया जा रहा है। नई वेबसाइट का लिंक विश्वविद्यालय की पुरानी वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां पर क्लिक करने के बाद कोई भी प्रयोगकर्ता केयू की नई वेबसाइट को खोल सकता है और ट्रायल जल्द ही पूरा होने के बाद नई वेबसाइट प्रयोग करने के लिए सीधे लिंक द्वारा उपलब्ध होगी।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, प्रो. पवन शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अश्विनी कुश, डॉ. राकेश कुमार, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. अनिल गुप्ता व डॉ. हुकम सिंह मौजूद थे।