न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की जियोफिजीकल सोसाईटी आफ एसईजी, स्टूडेंट चैप्टर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एसईजी छात्र महिला नेटवर्क इंडोनेशिया, एसईजी स्टूडेंट चैप्टर नमादी अज़िकीवे विश्वविद्यालय आफ जियोफिजीकल सोसाईटी नाइजीरिया और एसईजी स्टूडेंट चैप्टर यूनिवर्सिटी आफ याउंडे 1 जियोफिजीकल सोसाइटी कैमरून के सहयोग द्वारा 8 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम एसआईएलएस 22 का आयोजन कर रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत् व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध एवं अनुभवी भूभौतिकीविद् प्रत्येक शनिवार को भूभौतिकी के विशिष्ट विषय पर व्याख्यान देते हैं तथा 20 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जायेगा। सऊदी अरब से स्पीकर डॉ अब्दुलफतह अल्दाजानी द्वारा पारंपरिक और अपरंपरागत जलाशयों में अनुप्रयोग के साथ भूकंपीय प्रतिबिंब अनिसोट्रॉपी पर पहला व्याख्यान दिया गया था। वह मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए से भूभौतिकी में पीएचडी हैं। उन्हें तेल और गैस उद्योग में सऊदी अरामको के साथ 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
इस कार्यक्रम के तहत् क्विज का आयोजन रविवार को हुआ जो व्याख्यान विषय पर आधारित थी जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने भी भाग लिया जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऋतिक कुमार व आदित्य मलिक ने प्रथम, आईएससीबीएचयू की सौम्या तिवारी व गुंजन बिष्ट ने द्वितीय और आईआईटी खड़गपुर के अर्नब सरकार व आकाश नायर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।