न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। किसानों को सुरक्षित छिड़काव के प्रति जागरूक करने और साथ ही उनकी आय बढ़ाने के लए रूट्स फाउंडेशन संस्था की ओर से सहयोग प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर आदित्य प्रताप, सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर जितेंद्र मेहता, क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर आशीष पाल, मनोज सिंह, संस्था के फाउंडर रितविक बहुगुणा विशेष तौर पर मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान किसानों को परियोजना में (बूम स्प्रेयर) को कुशल छिड़काव उपकरण उपलब्ध करवाया गया।
इस मौके डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर आदित्य प्रताप, ने किसानों से जुड़ी अलग-अलग स्कीम के बारे जानकारी दी और साथ सुरक्षित तकनीक के साथ छिड़काव के बारे में भी बताया। ताकि छिड़काव के दौरान होने वाली बीमारियों से बचा जा से। वहीं सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर जितेंद्र मेहता ने भी छिड़काव की ततकनीक के बारे में जानकारी दी। संस्था के फाउंडर रितविक बहुगुणा ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा के चुनिंदा जिलों में 5000 से अधिक किसान और आवेदक अप्रत्यक्ष लाभार्थी होंगे, जिन्हें इस उपकरण के लाभों से अवगत कराया जाएगा। परियोजना सहयोग किसानों को कम कृषि-रसायन संबंधी स्वास्थ्य खतरों को समाप्त करने और मिट्टी और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के बारे में है।” उन्होंने आगे कहा, “परियोजना का उद्देश्य इन किसानों की आय में भी बढौ़तरी करना है। वहीं इस मौके पर दुष्यंत सूद और मनोज भंडारी के प्रतिनिधित्व वाले पीआई इंडस्ट्रीज भी मौजूद थे।