न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत शामली से अंबाला तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते में कुरुक्षेत्र के 2 गांवों गजलाना व बड़तौली के लोगों की जमीन का अधिग्रहण होने के कारण मुआवजा दिया जाना है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि शामली से अंबाला तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में कुरुक्षेत्र के 2 गांवों गजलाना व बीड़ बडतौली तहसील लाडवा में 4 किलोमीटर में 20 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की गई है। जिसमें मुआवजा राशि का वितरण कार्य किया जा रहा है। गांव गजलाना में 43 और बीड़ बड़तौली में 40 सहित कुल 83 प्रभावित मालिकान की राशि वितरित की जानी है।
इसके अतिरिक्त गांव गजलाना में जिन लाभार्थियों की भूमि का अधिग्रहण हुआ है, वे उनका केस किसी भी न्यायालय में लंबित है, उनके द्वारा समकक्ष प्राधिकारी (भूमि अधिग्रहण) एवं जिला राजस्व अधिकारी कुरुक्षेत्र के कार्यालय में मुआवजा राशि वितरण ना करने बारे प्रार्थना पत्र दिया है, उनकों दिनांक 17 अक्टूबर 2022 के लिए नोटिस जारी किए गए है। अतः: जिन प्रभावित मालिकान की मुआवजा राशि बकाया है, वे सभी जल्द से जल्द अपने दस्तावेज जिला राजस्व अधिकारी कुरुक्षेत्र के कार्यालय में जमा करवाकर शीघ्र अतिशीघ्र अपनी मुआवजा राशि प्राप्त कर सकते है।