तीन वर्ष बाद गीता जयंती कार्यक्रमों को लेकर विशेष उत्साह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भगवान श्री कृष्ण से श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन गीता की जन्मस्थली धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना महामारी काल के बाद तीन वर्ष उपरांत बड़े उत्साह से गीता जयंती महोत्सव 2022 का भव्य आयोजन होगा। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में श्री जयराम गीता जयंती आयोजन कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक विद्यापीठ में हुई। बैठक में ब्रह्मचारी ने चर्चा करते हुए कहाकि इस वर्ष गीता जयंती महोत्सव का पुरे उमंग एवं आस्था के साथ आयोजन किया जाएगा। गीता जयंती के कार्यक्रमों को भी नए स्वरूप के साथ आमजन को जोड़कर किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव 2022 के अवसर पर विद्यापीठ द्वारा समाज के विशेष प्रेरणादायक नागरिकों को विद्यापीठ में सम्मानित करने की योजना है।
इस कार्य के लिए ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के निर्देशानुसार चयन कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कुलवंत सैनी, श्रवण गुप्ता, के के कौशिक, राजेंद्र सिंघल, ईश्वर गुप्ता, खरैती लाल सिंगला, पवन गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, टेक सिंह लौहार माजरा, राजेश सिंगला व एस एन गुप्ता को शामिल किया गया। यह कमेटी प्रतिभाशाली नागरिकों का चयन करके आगामी बैठक में निर्णय के लिए रखेगी। ब्रह्मचारी ने इसी अवसर पर गीता जयंती महोत्सव 2022 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि गीता जयंती के कार्यक्रमों के शुभारम्भ से पूर्व आगामी 19 नवम्बर को विद्यापीठ में हरवर्ष की भांति भूमि पूजन तथा परम्परागत खूंटा गाड़ने का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया 26 नवम्बर को गीता जयंती के निर्विघन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान का आह्वान कर ध्वजारोहण होगा।
ब्रह्मचारी ने बताया 2 दिसम्बर को विद्यापीठ में गीता जयंती के कार्यक्रमों के साथ ही गुरु परम्परा के अनुसार मंदिरों की वार्षिक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उत्सव एवं विधिवत पूजन होगा। उन्होंने बताया 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक विद्यापीठ में राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं नए स्वरूप एवं नए अंदाज से आयोजित होंगी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में विभिन्न जिलों के करीब 4 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। ब्रह्मचारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक संगीतमयी श्री मदभागवत कथा का आयोजन होगा, जिसमें कथाव्यास भागवत भास्कर आचार्य श्याम भाई ठाकर पोरबंदर गुजरात वाले होंगे।
ब्रह्मचारी ने बताया कि कथा के शुभारम्भ से पूर्व कथास्थल तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि विशाल सामूहिक विवाह समारोह तथा हास्य कवि सम्मेलन 2 दिसम्बर को होगा। 4 दिसम्बर को गीता जयंती समारोह के समापन पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। गीता जयंती के अवसर पर ही 121 ब्रह्मचारियों द्वारा नियमित गीता पाठ तथा गीता यज्ञ होगा। इस अवसर पर केसरी देवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एवं अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजन कमेटी संयोजिका अंजू अग्रवाल, पवन गर्ग, यशपाल राणा, के सी रंगा, सतबीर कौशिक व रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद थे।