न्यूज डेक्स संवाददाता
आदमपुर। आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कई आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इनमें विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,प्रवक्ता अमनदीप टांडी बिश्नोई, उपाध्यक्ष कुणाल ग्रोवर, होशियार सिंह,मंडल अध्यक्ष- अरुण कुमार, जय भगवान स्वामी,सचिव अमर सिंह, संयोजक सुनील पूनिया समेत सैंकड़ों लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।इन नेताओं का और इनके समर्थकों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर दीपेंद्र हुड्डा ने स्वागत किया है और विश्वास दिलाया है कि इन्हें पार्टी में उचित सम्मान मिलेगा।
AAP आदमपुर की लगभग सारी कार्यकारिणी कांग्रेस में शामिल हो चुकी है। आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट बंटवारे से नाराज कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले अपने तेवर दिखाते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। इनका आरोप था कि AAP ने पैसे लेकर टिकट बेची है।