हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा पहलवान ने की सख्त कार्रवाई की मांग
डाक्टर और पुलिस कर्मी पर भी लगाए गंभीर आरोप,डीएसपी ने तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सरकारी हॉस्पिटल के सामने डेड बॉडी रखकर न्याय की मांग शासन और प्रशासन से करते हुए गुस्साए लोगों के हुजूम ने सड़क पर धरना दिया। इन्होंने गुहार लगाई कि गांव अथीरा के पंडित पुरषोत्तम शर्मा की 9 सितंबर 2022 को शराब के ठेकेदार संजीव कुमार बुरा, गुलाब सिंह, पवन कुमार, अनिल उर्फ नीली,विक्रम उर्फ काली, विकास और राजकुमार के सहित 10 आदमियों ने पुरुषोत्तम की बुरी तरह पीटा था,जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है। आरोपियों ने पीड़ित की टांगे और बाजू तोड़ दी थी और इसके बाद जेपी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया था। दोषियों ने डॉक्टर को पैसे खिलाकर कर डॉक्टरी ना करवाई, जिससे पुलिस ने 23/ 24 की धारा लगा मुकदमा दर्ज कर दिया था, जबकि पुरुषोत्तम को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया और एक महीने बाद उसकी 13 अक्तूबर को मौत हो गई।
गुस्साए प्रदर्शनकारी वीरवार को मृतक के परिजनों एवं गांव वासियों के साथ शव लेकर जेपी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर मौजूद डीएसपी रामदत्त नैन वहां पर पहुंचकर मृत के परिजनों की बात सुनी और परिजनों ने मांग की है कि 10 के 10 दोषियों की गिरफ्तारी जल्दी से जल्दी हो, दूसरी मांग की है कि इस मामले में आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसने हमारी कोई बात नहीं सुनी, हमारे को धमकाया और डराया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उनको बचाना चाहती है।
डीएसपी ने आश्वासन दिया कि हम 3 दिन के अंदर अंदर दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे। इसी प्रकार गांव हथीरा के 36 बिरादरी के लोगों ने डीएसपी के आश्वासन पर डेड बॉडी लेकर घर के लिए रवाना हुए और जाम खोल दिया। इस मौके पर हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस गरीब परिवार को न्याय मिलना चाहिए। मृतक के भाई राजकुमार ने रो-रोकर प्रशासन से गुहार लगाई कि हमारे को न्याय मिले। कुरुक्षेत्र ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्यामलाल भौंर, पूर्व सरपंच बाबूराम, श्रीराम, डॉक्टर धर्मपाल सैकड़ों ग्रामीण इस मौके पर मौजूद रहे।