सरकार ने कचरा एकत्रित करने के लिए एजेंसी का किया चयन, एजेंसी डोर टू डोर करेगी कचरा एकत्रित
शहर की सफाई व्यवस्था से संबंधित सभी समस्याओं का होगा समाधान
थानेसर हल्का में खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़ों पर फोकस रखकर किया विकास, विकास कार्यों पर खर्च हुआ कई 100 करोड़ का बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के ठोस कचरे का प्रबंधन करने के लिए करनाल में शीघ्र ही ठोस कचरा प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के लिए एजेंसी का चयन सरकार की तरफ से कर लिया गया है। इसके लिए सरकार की तरफ से तेजी से कार्यवाही की जा रही है। इस प्रोजेक्ट के लगने के बाद कचरा प्रबंधन की समस्या दूर हो जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करने के लिए प्रदेश में कचरे के निस्तारण हेतू जल्द ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट स्थापित किये जाएंगे। प्रारंभिक चरण में भिवानी, सिरसा और करनाल क्लस्टर में यह प्लांट स्थापित किए जा रहे है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आधार पर एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं के अंतर्गत इन तीन क्लस्टरों के लिए तीन कार्यान्वयन एजेंसी के चयन को मंजूरी प्रदान की गई। इन क्लस्टर में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। यह परियोजनाएं ओपन टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगी। ओपन टेक्नोलॉजी में एजेंसी द्वारा कचरे के निस्तारण के लिए बायो-मेथेनेशन प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किये जा सकेंगे।
सरकार ने यह भी आदेश जारी किए है कि एजेंसी द्वारा कचरे का डोर टू डोर कलेक्शन, कचरे को द्वितीय स्तर तथा प्लांट तक पहुंचाना सख्ती से सुनिश्चित किया जाए, ताकि निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। यह परियोजनाएं दीर्घकालिक हैं। इसके तहत कचरे का कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और निस्तारण किया जाएगा। करनाल क्लस्टर में 16 शहरी स्थानीय निकायों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सूर्य ग्रहण और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए शहर की सफाई व्यवस्था को अभी ओर ठीक करने की जरूरत है और कई जगहों से शिकायत भी मिल रही है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। इस व्यवस्था को ठीक करना है और नप अधिकारी घर से कचरे का सही ढंग कलेक्शन करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके अलावा शहर के सभी मुख्य मार्गों की सफाई की जाए। इस कार्य को पूरा करने के लिए नप अधिकारी पूरी योजना बनाएंगे ताकि शहर के हर कोने की सफाई की जा सके।
विधायक ने कहा कि शहर के सभी पार्क की व्यवस्था को ठीक किया जाए। इसके लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और दरोगा इस व्यवस्था पर पूरा फोकस रखकर काम को पूरा करवाएंगे। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर डंपिंग स्थल ना बनाए और कही भी पॉलिथीन ना फैंके। इतना ही नहीं पॉलिथीन का प्रयोग करना बंद कर दे। लोगों के सहयोग के बिना इस शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता है। सभी के सांझे सहयोग के साथ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने नप अधिकारियों को भी सख्त आदेश दिए है कि जो व्यक्ति बार-बार समझाने के बाद भी शहर में गंदगी फैलाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से थानेसर हल्का के विकास पर कई 100 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है। इस सरकार ने थानेसर हल्का में शिक्षा पर फोकस करके किरमच और मैन बाजार में करोड़ों रुपए की लागत से स्कूलों के नए भवनों का निर्माण किया है। देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय गांव फतेहपुर में बनाया जा रहा है। इसके अलावा खेड़ी रामनगर के पास नर्सिंग कालेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा शहर की सडक़ों का नवनिर्माण करने का कार्य किया गया। पिपली से थर्ड गेट तक निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। रेलवे रोड, ढांड रोड, झांसा रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही केडीबी रोड और उमरी रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।