गुरुकुल के 35 छात्रों ने उत्तीर्ण की एनडीए की लिखित परीक्षा
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देव्रवत ने सभी छात्रों को दी शुभकामनाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 10 अक्तूबर 2020: नेशनल डिफेंस एकेडमी की लिखित परीक्षा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्रों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया। गुरुकुल के 35 छात्रों ने यूपीएससी द्वारा सम्पन्न करवाई गई एनडीए की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जो न केवल गुरुकुल कुरुक्षेत्र का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा-परिणाम है बल्कि पूरे भारत में संभवतः सैनिक स्कूलों को छोड़कर अन्य शिक्षण संस्थान का एक साथ 35 छात्रों द्वारा एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने का यह पहला मौका है। छात्रों की उपलब्धि पर पूरे गुरुकुल में उत्साह का वातारण है।
गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जब यह समाचार सुना तो उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, निदशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह, एनडीए के सूबेदार एस. के. मोहन्ती, सूबेदार बलवान सिंह (पीटीआई), प्रकाश जोशी सहित समस्त स्टाफ को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत के ओएसडी डॉ राजेंद्र विद्यालंकार जी भी उपस्थित रहे।
गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सैनी ने बताया कि यूपीएससी द्वारा 6 सितम्बर 2019 को एनडीए की लिखित परीक्षा ली गई थी जिसमें देशभर के लगभग 5 लाख छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा में गुरुकुल में एनडीए की विशेष कोचिंग ले रहे छात्र योशवी वर्मा, हरीश, हीरांश, ईश्वर दत्त, अभिषेक, अमन जागलान, अमन मलिक, अमित, हर्ष दहिया, कौशल कपूर, तुषार राणा, हर्ष झा, डिपान्शु, अमन कुमार, धीरज सैनी, पुलकित, कमल, आर्शमन गौड़, ऋतिक सिंह, सतेन्द्र, दीपक हुड्डा, जतिन शर्मा, आर्षदीप, रोहित जागलान, आशीष, अभिषेक कुमार, ऋतिक कुमार, आर्यन दहिया, राहुल, हिमांशु सिंह, आर्यन बल्हारा, अमन फौगाट, योगेश्, आर्यन जिन्दल तथा तुषार लखानी सहित कुल 35 छात्रों ने सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि गुरुकुल के इतिहास में एनडीए का यह सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम है जिसके लिए प्रबंधक समिति, अध्यापक, संरक्षक सहित समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 17 छात्र एनडीए, नेवल एकेडमी सहित विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में उच्च पदों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
गुरुकुल के निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने बताया कि गुरुकुल के ये सभी 35 छात्र अब 5 दिनों के एसएसबी इन्टरव्यू से गुजरेंगे और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि एसएसबी इन्टरव्यू में भी गुरुकुल के छात्र अपनी अलग छाप छोडेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देव्रवत जी के मार्गदर्शन में गुरुकुल परिसर में ही छात्रों को एनडीए, एसएसबी, आईआईटी, पीआईएमटी सहित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कुशल और विषय-विशेषज्ञों के द्वारा करवाई जाती है।
छात्रों के बीच अध्यापक और संरक्षक भी कठिन परीश्रम करते हैं, यही कारण है कि सीबीएसई की 10वीं या 12वीं का परीक्षा-परिणाम हो या अन्य एनडीए, आईआईटी जैसी परीक्षा, गुरुकुल के छात्र अपनी उत्क्रष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र का हमेशा यही प्रयास रहता है कि देश को सच्चे, ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ उच्च अधिकारी तैयार करके दें, और एनडीए, आईआईटी में दिनोंदिन बढ़ती गुरुकुल के छात्रों की संख्या इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं।