इंग्लैंड की कई संस्थाओं द्वारा दिया जाएगा अवार्ड
इसी महीने के अंत मे शुरू होगा दौरा, अनेकों कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
प्रदेश की कई सामाजिक संस्थाओं ने पगड़ी पहनाई, कहा म्हारी शान है फौगाट
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा कला परिषद के मंडल निदेशक गजेंद्र फौगाट को इंग्लैंड में आयोजित हरियाणा दिवस उत्सव में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ये कार्यक्रम लंदन के इल्फोर्ड में कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा 23 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पे आज प्रदेश की अनेकों सामाजिक संस्थाओं प्रतिनिधिमंडल ने फौगाट को सम्मानित किया और उन्हें पगड़ी, स्मृति चिन्ह प्रदान किया व मिठाई खिलाकर शुभकानाएं दी।
ये जानकारी देते हुए समाजसेवी जेपी गौड़ ने बताया कि फौगाट इंग्लैंड में आयोजित दिवाली उत्सव, हरियाणा डे, देसी बैठक समेत कई अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक व संस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन्हीं से एक कार्यक्रम में गजेंद्र फौगाट को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें उन्नति, जाट समाज यूके, रोड़ समाज यूके, अंतर्राष्ट्रीय हरियाणा शिक्षा समिति, यूके हरियाणा एसोसिएशन अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आगे जानकारी देते हुए जेपी ने बताया कि आज के सम्मान समारोह में एडवोकेट अनीता बुधवार (प्रभारी सेवा सुरक्षा सहयोग) संस्था, डॉ आशुतोष कौशिक सचिव,(आपके साथ एक नई शुरुआत संस्था), ग्रामीण महिला उत्थान समाज सेविका की अध्यक्ष मिथिलेश दहिया, अंतरराष्ट्रीय एथलीट और नेशनल साइकिलिस्ट कमलेश राणा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य सरदार माइकल ने इस अवसर पे उनको पगड़ी पहनाई और स्मृति चिह्न देकर उन्हें शान ए हरियाणा अवार्ड पर अग्रिम बधाई दी।
इस मौके पर उन्हें शुभकामनायें देते हुए अनीता बुधवार ने कहा कि गजेंद्र फौगाट प्रदेश के पहले गायक हैं जिन्होंने विदेश में शो करने शुरू किए थे। आज उन्हीं की वजह से प्रदेश के अनेकों कलाकार विदेशों में कार्यक्रम कर रहे हैं। बुधवार ने कहा कि फौगाट ने सब प्रदेश के कलाकारों को एक रास्ता दिखाया है। समाजसेविका मिथिलेश ने कहा कि गजेंन्द्र आज अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम पे है, प्रदेश व देश की जनता ने भी उसे दिल खोल के प्यार दिया ओर इसी उत्साह से लबरेज इस कलाकार ने अमेरीका, दुबई, जर्मनी, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत अनेकों देशों में माँ बोली का लोहा मनवाया है।इस मौके पर रक्तदाता प्रेरक जेपी गौड़, कार्यालय प्रभारी सुनील सैनी, कार्यालय सहायक नवीन लाम्बा, सतीश मिंटू और गोबिंद उपस्थित रहे।