संसद में चौधरी देवीलाल ने और विधानसभा में हमने बाबा साहेब की प्रतिमा लगवाई – दुष्यंत चौटाला
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी कुरुक्षेत्र में संत गुरु रविदास के नाम से भव्य मंदिर एवं शिक्षण संस्थान बनवाएगी। फरवरी माह में रविदास जयंती के अवसर पर भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह घोषणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को पंचकुला में आयोजित जेजेपी एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में की। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने यह भी घोषणा की कि जातियों के नाम वाली चौपालों के कारण सामने आ रहे सामाजिक मतभेद के निपटान के लिए इन चौपालों का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन किया जाएगा। इसके लिए नई ग्राम पंचायतें बनने के बाद पंचायतें सरकार को प्रस्ताव भेज सकती है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल अनुसूचित जाति के उत्थान, सामाजिक बराबरी के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए थे। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने एससी चौपालों का निर्माण, नंबरदारी में हिस्सेदारी, जच्चा बच्चा योजना, विवाह शगुन योजना जैसे कार्य किए। इसी तरह मौजूदा राज्य सरकार भी जननायक की सोच पर आगे बढ़ते हुए लेबर डे को विश्वकर्मा डे, वाल्मीकि जयंती, भीम राव अंबेडकर आदि महापुरुषों की जयंती को प्रदेश स्तर पर मनाकर महापुरुषों को याद करती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह चौ. देवीलाल ने संसद में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सम्मान दिलवाया, उसी तरह हरियाणा सरकार ने हरियाणा विधानसभा के द्वार पर अम्बेडकर की मूर्ति लगवाई। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए गठबंधन सरकार पूरी तरह गंभीरता से कार्य कर रही हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी में एससी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि चाहे विधानसभा-2019 का चुनाव हो या फिर पार्टी का सदस्यता अभियान, पार्टी की सभी गतिविधियों में एससी प्रकोष्ठ ने बढ़ चढ़कर काम किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी में एससी वर्ग का पूरा मान-सम्मान हैं और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार में एससी वर्ग से एक मंत्री और चार चेयरमैन बनाने का काम किया हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा सर्वसम्मति से अपना प्रतिनिधि चुनें क्योंकि राज्य सरकार सर्वसम्मति से बनने वाली पंचायत के विकास कार्य के लिए 11 लाख रूपए इनाम देती है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि जेजेपी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सदैव एससी वर्ग से जुड़े लोगों को पूरा मान सम्मान दिया हैं और इसी का नतीजा है कि वे सरकार के गठन के पहले दिन से हरियाणा सरकार में मंत्री हैं। जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी सभी वर्गों को एक साथ लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र में उन्नति हो ताकि चौधरी देवीलाल के सपनों का साकार किया जा सके। एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल ने कहा कि आज तक अन्य दलों ने अनुसूचित जाति का केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव दबे, कुचले, शोषित और वंचित समाज को दबाने का काम किया लेकिन जननायक चौ. देवीलाल ने भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न दिलाने की पैरवी की और उन्हें भारत रत्न दिलवाया। शेरवाल ने कहा कि चौ. देवीलाल ने अनुसूचित समाज के उत्थान के लिए तमाम ऐतिहासिक कदम उठाए है और आज उन्हीं के पद चिन्हों पर जेजेपी सामाजिक बराबरी और उनके उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं चेयरमैन राजेंद्र लितानी, विधायक रामकरण काला, चेयरमैन रणधीर सिंह, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पूर्व विधायक रमेश खटक, एससी सैल के सभी जिला प्रधान, एससी सैल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।