सांसद बोले, बेहतर शिक्षा प्राप्त करने से समाज को मिलती है मजबूती, नशे के प्रति भी किया जागरूक
रोहतक पहुंचे सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरक्त, बच्चों को किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए शुरूआती शिक्षा बहुत जरूरती है, इससे उनकी नीव मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को बचपन से ही लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा दी जाए तो उन्हें अपनी मंजिल में पहुंचने में बहुत आसान हो जाता है और इसके लिए अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों का भी विशेष योगदान है। सांसद ने कहा कि समाज में अगर एक बच्चा तरक्की करता है तो उसका फायदा समाज के साथ साथ राष्ट्र को भी होता है। राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने नशे के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया और नशे से होने वाले दुष्परिणामों बारे अवगत कराया।
रविवार को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा रोहतक पहुंचे और कन्हेली रोड स्थित एमटीएफसी संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। इस दौरान उन्होंने संस्थान परिसर का अवलोकन किया और बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। सांसद ने कहा कि युवा पीढी देश की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने आज बढ़ते नशे को लेकर भी चिंता जताई और युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि एक एक बच्चा शिक्षित होकर देश के विकास में अपना योगदान दे। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने सांसद का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी सराहना की और कहा कि संस्थान द्वारा जो गरीब व अहसाय बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है, वह बहुत सराहनीय है।
इसके बाद सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने लाढौत रोड स्थित गुरूकुल में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरक्त की और कहा कि गुरूकुल परम्परा से बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ वैदिक शिक्षा भी दी जा रही है, जिससे बच्चों में नैतिक गुणों का समावेश होता है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही गुरूकुलों का विशेष महत्व रहा है। यहां तक कि भगवान राम व श्रीकृष्ण ने भी गुरूकुलों में जाकर शिक्षा प्राप्त की है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विपिन गोयल, सूरजमल किलोई, सुनील शर्मा, राहुल शर्मा, राजेन्द्र शास्त्री, नरेश ढल, राजीव जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।