छात्र-छात्राओं द्वारा धार्मिक देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा भिवानी रोड स्थित खुशबू गार्डन में दीपावली महोत्सव समारोह का आयोजन किया। दिवाली महोत्सव समारोह में वैश्य शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष नवीन जैन, रोहित जैन ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। वशिष्ठ अतिथि के रूप में उद्योगपति विनोद जैन, डॉ आशीष गोयल, विजय रोहिल्ला उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर विनीत गर्ग ने की सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह में एक दर्जन स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस के माध्यम से धार्मिक व देश भक्ति नृत्य से समां बांध दिया कोरोना महामारी के बाद आयोजित मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा मेले में लकी ड्रा, समय बद्धता पुरस्कार आकर्षण का केंद्र रहा विभिन्न खानपान की स्टालों, झूलों के माध्यम से शहर के लोगों ने मनोरंजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप पहुंचे नवीन जैन ने कहा कि भारत विकास परिषद भारतीय संस्कृति की धरोहर को संभाल कर रखे हुआ है कार्यक्रमों के माध्यम से ही युवा बच्चे संस्कारित बन सकते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष विनीत गर्ग ने परिषद के उद्देश्य से अवगत करवाया मंच का संचालन गीता गुप्ता ने किया व सीमा शर्मा ने दिवाली महोत्सव पर अपने उद्बोधन दिया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, सचिव विक्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष सीएम नवीन गोयल, कार्यक्रम संयोजक सुरेश बंसल, देवेंद्र गोयल ,चंद्रसेन जैन, अशोक गुप्ता, मंजू बिंदल, मधु गुप्ता, संतोष बंसल ,शिखा जैन ,रंजना गोयल, साधना गोयल व रोहतक शाखा के सदस्यों ने आए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र द्वारा किया राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।