न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में दीपावली महोत्सव के अवसर पर छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को उभारने और रोशनी के उत्सव को सच्ची भावना से मनाने के लिए दीया सजावट व पात्र सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बड़ी सख्या में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने मिट्टी के दीपक तथा पात्रों को रंगों से खूबसूरती के साथ सजा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्राओं के लिए बेहद खुशी का अनुभव था। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी जान से अपनी मेहनत की और प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में दीया सजाने में छात्रा अंशुल बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, आंचल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, शीतल तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता में छात्रा कविता तृतीय वर्ष ने प्रथम, अनुपमा द्वितीय वर्ष ने द्वितीय व तान्य तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्या डा. सुरेश रावल ने इस सफल आयोजन के लिए गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. सरोजिनी जमदग्नि की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से प्राचीन परंपराओं को बल मिलता है तथा छात्राएं संस्कृति व संस्कारों से अवगत होती हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी व छात्राओं को अपनी संस्कृति व परंपराओं से जुड़ने के लिए अभिप्रेरित किया।