न्यूज़ डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने बताया कि हैफेड ने व्यवसाय में विस्तार करने की अनूठी पहल की है। वित वर्ष 2021-22 के दौरान 207 करोड़ रुपए का रिकॉड मुनाफा कमाया है जो 55 सालों में सबसे अधिक है। इस अवधि के दौरान हैफेड ने सबसे अधिक टर्नओवर लगभग 17700 करोड़ रुपए प्राप्त कर लिया है।चेयरमैन ने बताया कि हैफेड ने धान, गेहूं एवं सरसों बीज आदि और अन्य खाद्य वस्तुओं के विविधीकरण और विशेषकर निर्यात पर फोकस रखने से यह लक्ष्य पाया है। हैफेड ने इस अवधि के दौरान 20,000 मीट्रिक टन बासमती चावल का निर्यात का आर्डर लिया जिसकी सऊदी अरब की कीमत 21.85 मिलियन डॉलर है।
उन्होंने बताया कि हैफेड ने अपना व्यवसाय अन्य देशों में भी निर्यात करने को प्राथमिकता दी है और राज्य में भी घरेलु उत्पाद को बढाने के साथ-साथ मल्टी ग्रेन आटा, नमकीन, बिस्कुट, गुड़ आदि नए उत्पाद जोड़कर मार्केटिंग बढाने पर विशेष बल दिया है।प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने बताया कि हैफेड खाद्य उत्पादों में गुणवता सुनिश्चित करने के लिए संसाधनों में भी बढौतरी कर रहा है। उक्त अवधि के दौरान रामपुरा में तेल मिल का नया युनिट तथा रोहतक में पशु आहार प्लांट, जाटूसना में आटा मिल, तरावड़ी में चावल की ईकाई, डिंग, रानिया व बरौदा में मॉर्डन चावल मिल एवं रादौर में हल्दी का प्लांट भी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि हैफेड अगले महिने से इन प्लांटों में उपभोक्ताओं को गुणवता पर आधारित उत्पाद के पैकेज की नई रेंज में उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, जिसमें बड़े स्तर के खाद्य उत्पाद समय पर उपलब्ध जाएगें। इसके अलावा वेयर हाउसिंग एजेंसी के सहयोग से हैफेड किसानों का अन्न खरीदने का करने का भी कार्य रही है।