न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुमाऊं विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान की शोध छात्रा पूजा का नासा के प्रतिष्ठित विजिटिंग स्कालर प्रोग्राम के तहत चयन हुआ है। इसके तहत पूजा तीन माह तक नासा अमेरिका में रहकर सूर्य के कोरोना में हो रही महत्वपूर्ण घटना पर शोध करेगी। पूजा देवी वर्तमान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रमेश चन्द्रा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही है।
भौतिक विज्ञान की शोध छात्रा पूजा के शोध निदेशक प्रोफेसर रमेश चन्द्रा ने बताया कि नासा अमेरिका में वह ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रो. गोपाला स्वामी व प्रोफेसर यासिरो के साथ कोरोनल मॉस इजेक्सन (सीएमई) की उत्पत्ति पर अध्ययन करेंगी। सीएमई सूर्य से उत्पन्न होने वाली अत्यधिक ऊर्जावान घटनाएं होती हैं। जिनका पृथ्वी के वातावरण में सीधा प्रभाव पड़ता है। इस प्रोग्राम के तहत पूजा को सारी सुविधाएं नासा अमेरिका की ओर से मुहैया कराई जाएंगी। यह शोध परिणाम सीएमई को समझने में अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। पूजा मूलरूप से हरियाणा कुरुक्षेत्र के सेक्टर-4 की निवासी हैं। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एनके जोशी समेत तमाम प्राध्यापकों ने छात्रा पूजा व उनके पिता महाबीर सिंह सेतिया को बधाई और शुभकामनाएं दी है।