शहर के बाहरी तरफ 22 नाके और शहर के अंदर पुलिस की तरफ से लगाए जाएंगे 112 नाके
3500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, 29 जगहों पर बनेगी पार्किंग, शहर वासियों से की अपील 4 पहिया वाहनों का प्रयोग ना करें
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मेला प्रशासक एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर 24 अक्टूबर की सायं से लेकर 25 अक्टूबर की रात्रि तक पिपली रोड, उमरी रोड, ढांड रोड, पिहोवा रोड की तरफ से वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा सेक्टर 2 व 3 केडीबी वाले रोड पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी।
एडीसी अखिल पिलानी गत्त देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य ग्रहण मेले को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले एडीसी अखिल पिलानी ने एएसपी कर्ण गोयल, एसडीएम सोनू राम, जीएम रोडवेज अशोक मुंजाल, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, आरटीए उर्मिल श्योकंद, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीएसपी ट्रैफिक डा.शीतल सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामकरण व पुलिस अधिकारी राजपाल के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने को लेकर रूट प्लान तैयार किया और बकायदा एक नक्शा भी तैयार किया है। एडीसी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि 24 अक्टूबर की सायं से लेकर 25 अक्टूबर की रात्रि तक 4 पहिया वाहनों का प्रयोग ना करके दोपहिया वाहनों का प्रयोग करके इससे शहर की आंतरिक व्यवस्था बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर की सांय से लेकर 25 अक्टूबर की रात्रि तक ढांड रोड से मिर्जापुर अस्थाई बस स्टैंड तक, पिहोवा रोड पर राज पैलेस तक, किरमच की तरफ से एनआईटी दयालपुर तक, पिपली की तरफ से नए बस स्टैंड तक, उमरी की तरफ से विज्डम वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 8 तक ही वाहनों का प्रवेश होगा। इसके बाद रूट को पुलिस की तरफ से डायवर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 2 व 3 केडीबी रोड पर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन जगहों से लोगों को ब्रह्मसरोवर के आस-पास तक लाने ले जाने के लिए मिनी बस व ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। इस मेले को लेकर 260 ई रिक्शा का प्रबंध किया गया है, इसके अलावा 20 मिनी बसे चलाई जाएंगी, इनमें से 5 बसे मिर्जापुर अस्थाई बस स्टैंड से 5 राज पैलेस से चलकर थीम पार्क तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि 3 बसे झांसा रोड अस्थाई बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक चलेगी और 7 मिनी बसें नए बस स्टैंड से लेकर पुराने बस स्टैंड तक चलेगी। इस मेले को लेकर शहर के चारों तरफ और अंदरूनी इलाकों में कुल 29 पार्किंग बनाई गई है। इस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने बाहर की तरफ 22 और अंदर की तरफ 112 नाके लगाएं है। इस मेले में आस-पास के जिलों को मिलाकर कुल 3500 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा होमगार्ड के जवान नियुक्त किए गए है। सभी से अनुरोध है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करके प्रशासन का सहयोग करे।