इस अवसर पर उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत की
न्यूज़ डेक्स इंडिया
दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाई।उन्होंने ने कहा “वर्षों से, आप मेरे परिवार का एक हिस्सा रहे हैं” “दिवाली आतंक के अंत का त्योहार है” “जिस भारत का हम सम्मान करते हैं वह सिर्फ एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं है बल्कि एक जीवंत भाव है, एक निरंतर चेतना है, एक अमर अस्तित्व है” “आप सरहद पर ढाल बनकर खड़े हैं जबकि देश के भीतर भी दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है” “मैं अपने सशस्त्र बलों की प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने तय किया है कि 400 से अधिक रक्षा उपकरण अब विदेशों से नहीं खरीदे जाएंगे, और अब भारत में ही बनाए जाएंगे” “हम देश की सैन्य शक्ति को नई चुनौतियों, नए तरीकों और राष्ट्रीय रक्षा की बदलती आवश्यकताओं के अनुसार तैयार कर रहे हैं” सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए, प्रधानमंत्री ने यह दिवाली कारगिल में सशस्त्र बलों के साथ मनाई।