न्यूज डेक्स हरियाणा
आदमपुर। इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने आदमपुर उप-चुनाव में वीरवार को पार्टी उम्मीदवार कुरड़ा राम नंबरदार ने लिए प्रचार किया। उन्होंने गांव बगला, घुड़साल और झिड़ी समेत आधा दर्जन गावों में प्रचार किया। इस दौरान सभी गावों में इनेलो नेत्री का जोरदार स्वागत किया गया और लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुटी, खासकर महिलाएं और युवा बेहद उत्साहित और जोश में दिखे।इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने वीरवार को प्रचार के दौरान गांवों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने तीन काले कृषि कानूनों को लागू कर किसान कौम को खत्म करने और उनकी जमीनों को पूंजीपतियों को बेचने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन इन कानूनों के खिलाफ पूरे देश का किसान लामबंद हुआ और आंदोलन को मजबूती देने के लिए अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर उनका साथ दिया ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने।
आज भी आदमपुर के किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और भाजपा उम्मीदवार को उनकी कोई परवाह नहीं है। आज हमें इस बात पर विचार करना बेहद आवश्यक है कि ये उप-चुनाव आदमपुर की जनता पर क्यों थोपा गया। कुलदीन बिश्रोई ने इस्तीफा महंगाई, बेरोजगारी, अव्यवस्था, किसानों को खाद न मिलने के मुद्दे पर नहीं दिया है। कुलदीप बिश्रोई ने यह इस्तीफा सिर्फ खुद को और उनके बेटे भव्य बिश्रोई को ईडी और इनकम टैक्स से बचाने के लिए दिया है। कुलदीप बिश्रोई ने विधायक रहते एक बार भी आदमपुर की समस्या को विधान सभा में नहीं रखा यह सब ऑन रिकार्ड है। आज इस बात का प्रदेश के सभी लोगों को पता चल चुका है कि भूपेंद्र हुड्डा ने बाहरी उम्मीदवार जय प्रकाश को इसलिए उप-चुनाव में खड़ा किया है ताकि भाजपा को जिताया जा सके। कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश को आदमपुर की जनता से कोई लेना देना नहीं है वो 2009 में चुनाव लडऩे के बाद कभी आदमपुर नहीं आया और इस चुनाव के बाद भी नहीं आऐगा। आज आदमपुर की जनता को यह सोचना पड़ेगा कि उनके हितों की लड़ाई लड़ने वाले किसान पुत्र कुरड़ा राम, जो विधायक बनने के असली हकदार हैं, को वोट देना है या किसान विरोधी कांग्रेस और भाजपा को वोट देना है।
अभय सिंह चौटाला एक सच्चे आदमी हैं और उनका उम्मीदवार कुरड़ा राम नंबरदार किसानों की लड़ाई लड़ता रहा है: जसमेर जी महाराज
जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमेर जी महाराज ने इनेलो प्रत्याशी कुरड़ा राम नंबरदार के लिए धुआंधार प्रचार करते हुए सुंडावास, डोभी, खारिया, सलेमगढ़, काबरेल, कुतियांवाली, तेलनवाली, बांडाहेड़ी, बुड़ाक और बालसमंद समेत दस गावों का दौरा किया। जसमेर जी महाराज ने गांव वासियों को अपने संबोधन में कहा कि वो एक संत हैं और हमेशा लोगों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की शिक्षा देते हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां हमेशा झूठ की राजनीति करती हैं और झूठे वायदे कर भोली भाली जनता का वोट लेते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं और प्रदेश को लूटने में लग जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इनेलो को उन्होंने समर्थन इसलिए दिया क्योंकि अभय सिंह चौटाला एक सच्चे आदमी हैं और उनका उम्मीदवार कुरड़ाराम नंबरदार किसानों की लड़ाई लड़ता रहा है। महाराज के विचार सुनने आए लोगों ने एक सुर में कहा कि सभी संतों पर विश्वास करते हैं और सभी ने आश्वासन दिया कि सभी लोग इस बार किसान पुत्र कुरड़ा राम नंबरदार को ही वोट डोलेंगे। उन्होंने कहा कि आज संत समाज भी ऐसे राजनेता की तलाश में था जिसके साथ मिल कर किसानों, कमेरों के हकों की लड़ाई लड़ सके। अभय सिंह चौटाला ने किसानों के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया जिस कारण मजबूर होकर भाजपा को किसान विरोधी तीन काले कृषि कानून वापिस लेने पड़े थे और अब अभय सिंह चौटाला और किसान पुत्र कुरड़ा राम नंबरदार के रूप में यह तलाश पूरी हो गई है और पूरा संत समाज इनेलो के साथ खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव इनेलो उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा।
कुरड़ाराम नंबरदार
इनेलो प्रत्याशी कुरड़ा राम नंबरदार ने वीरवार को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के सिसवाल, मोहब्बतपुर, कोहली और आदमपुर मंडी गांवों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से वोटों की अपील की। इस दौरान लोगों में कुरड़ा राम के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। नंबरदार ने गांव मोहब्बतपुर के रामपाल और रोहताश, गांव कोहली के रामचंद्र सिवाच, रामानंद नूनिया और आदमपुर मंडी के रणसिंह नूनिया के घर पर जाकर चाय के प्रोग्रामों में शिरकत की और सभी ने तन, मन से नंबरदार को वोट और स्पोर्ट करने का आश्वासन दिया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने स्वार्थ के लिए और ख़ुद विधायक बनने के लिए खड़े हुए हैं लेकिन आदमपुर हलके के किसानों ने पंचायत करके उन्हें इस चुनाव में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव जीत कर मैं विधायक नहीं बनुंगा बल्कि हलके का हरेक व्यक्ति विधायक बनेगा। नंबरदार ने कहा कि बीजेपी द्वारा बनाये गये तीन काले कृषि क़ानूनों और आदमपुर हलके के गावों के खेतों की सिंचाई के लिए बालसमंद में किए गए आंदोलन में एक बार भी बीजेपी और कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं आया जबकि एकमात्र अभय सिंह चौटाला ऐसे विधायक थे जो बालसमंद आए और न केवल आंदोलन को समर्थन दिया बल्कि हर संभव मदद का वादा किया। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार इस चुनाव के बाद ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे और मैं आपका अपना चौबीसों घंटे आपके बीच मौजूद रहुंगा।