न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन 30 अक्टूबर यानि कल रविवार को जिला के कंसाला गांव में होगा। गांव के आईटीआई के मैदान में होने वाले इस महासम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के खोखर भाग लेंगे।
यह जानकारी महासम्मेलन की आयोजन कमेटी के सदस्य नरेश खोखर ने दी। उन्होंने बताया कि खोखर महासम्मेलन सब जातियों और सब धर्मों के खोखर परिवारों का होगा। महासम्मेलन योद्धा रामलाल खोखर को समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगा। महासम्मेलन में खोखर प्रतिनिधि सपरिवार पहुंचेंगे। इस महासम्मेलन में खोखर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही युवा पीढ़ी के विकास पर चिंतन करने के लिए विचार गोष्ठी का भी आयोजन होगा। गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के बागपत में महासम्मेलन हुआ था।