Thursday, November 21, 2024
Home haryana एक और एक ग्यारह की ताकत बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, आदमपुर में गठबंधन को मजबूती से जिताएं – डिप्टी सीएम

एक और एक ग्यारह की ताकत बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, आदमपुर में गठबंधन को मजबूती से जिताएं – डिप्टी सीएम

by Newz Dex
0 comment

पिछले तीन सालों में गठबंधन सरकार प्रदेश में बड़े बदलाव लेकर आई – दुष्यंत चौटाला

कमजोर कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का अवसर आदमपुर के पास – उपमुख्यमंत्री

आदमपुर उपचुनाव प्रचार के मैदान में उतरे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बालसमंद में जोरदार स्वागत

न्यूज डेक्स संवाददाता

आदमपुर।हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने पिछले तीन सालों में बड़े बदलाव लाने की हिम्मत दिखाई है और प्रदेश सरकार निरंतर प्रगति के पथ पर लाकर हरियाणा को आबाद करने का काम कर रही है। वे सोमवार को आदमपुर हलके के गांव बालसमंद में बीजेपी-जेजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आदमपुरवासियों से वोट की अपील करते हुए कहा कि वे उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत के मार्जिन को बढ़ाएं और रिकॉर्ड मतों से विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है और आदमपुरवासी गठबंधन में हिस्सेदार बनकर गठबंधन को और ताकत दें। जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई और गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली की तारीफ की और युवाओं के लिए उन्हें प्रेरणा स्त्रोत बताया।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि आज हरियाणा में पिछले एक साल में तीस हजार करोड़ रूपए का नया निवेश आया हैं। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में मारुति का बड़ा प्लांट लेकर आए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैबिनेट ने पदमा योजना को हरी झंडी दिखाई है और इसके तहत गांवों में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने में सरकार आर्थिक मदद करेगी।उन्होंने कहा कि आज किसानों के खाते में सीधा फसलों का भुगतान हो रहा है जबकि पहले किसानों को फसल भुगतान के पैसे के लिए परेशान होना पड़ता था। डिप्टी सीएम ने कहा कि कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे के लिए सुविधा की है और सरकार ने बालसमंद के किसानों के लिए 29 करोड़ 66 लाख रूपए की मुआवजा राशि दी। उन्होंने कहा कि आज आदमपुर में चार फ्लाईओवर का कार्य निर्माणाधीन है और जल्द उन्हें चालू किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्षेत्र में 100 करोड़ रूपए की लागत से सड़क विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा एविएशन हब हिसार की भूमि पर बन रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने सांसद कार्यकाल के दौरान आज उनके प्रयासों से गठबंधन सरकार में महिला कॉलेज का निर्माण शुरू हो चुका है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि एक विधायक से सरकार गिरा देंगे लेकिन आज मजबूती के साथ गठबंधन सरकार चल रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा छह महीने में सरकार गिराने की बात करते थे लेकिन आज तीन सालों से गठबंधन सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य कर रही। डिप्टी सीएम ने कहा कि बुजुर्गों के लिए जननायक चौधरी देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन को कानूनी स्वरूप दिया था और इसी तरह युवाओं के रोजगार के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाया है और इससे अब हो रहे पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत माताओं-बहनों को प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि आज कांग्रेस के लोग भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है लेकिन उनसे जनता पूछने का काम करे कि भारत तो जुड़ा हुआ है, कांग्रेस पहले अपने कुनबे को संभाले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई जी-23 बनाकर बैठा है और कांग्रेस में प्रधानी के चुनाव में जो कुछ हुआ वो किसी से छुपा नहीं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस पूरी तरह से कमजोर है और आदमपुर के लोगों के पास अवसर है कि ताबूत में आखिरी कील ठोककर यहां कांग्रेस को खत्म करने का काम करें।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आदमपुर उनका ननिहाल होने के नाते उन्हें सदैव प्यार व आशीर्वाद मिला है। यहां के लोगों ने कभी जोश व प्यार में कमी नहीं आने दी और शुरू से हर चुनाव में बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दिया हैं। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ वे चुनाव लड़े हैं लेकिन आदमपुर में कभी ऐसे मतभेद देखने को नहीं मिले जिससे कि राजनीतिक गहराइयां बढ़ी हो।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि वह स्वयं दुष्यंत चौटाला की सकारात्मक कार्यशैली के प्रभावित है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज कांग्रेस उम्मीदवार व उसके वरिष्ठ नेताओं ने बहरूपिया का रूप धारण किया हुआ है। उन्होंने कहा कि वे न तो चुनाव से पहले नजर आए और न चुनाव के बाद नजर आएंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर हुड्डा पिता पुत्र ने इस क्षेत्र में विकास किया होता तो आज आदमपुर की तस्वीर ही कुछ अलग होती। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी के लिए जेजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के योगदान के लिये आभार जताया। जेजेपी-बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी मेहनत के दम पर राजनीति में युवा नेतृत्व की मिसाल कायम की हैं और युवाओं को प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से क्षेत्र में लगभग 29 करोड़ की लागत से कच्चे मार्ग पक्के हुए है। भव्य ने कहा कि एक और एक ग्यारह होकर हम जनसेवा के लिए कार्य करेंगे।

जनसभा को कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव व खादी बोर्ड के चैयरमैन राजेन्द्र लितानी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चैयरमेन एवं जेजेपी नेता मोहसिन चौधरी, जेजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गंगवा, जेजेपी मेडिकल सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र सिवाच सहित काफी संख्या में जेजेपी व बीजेपी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00