न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि थानेसर नगर परिषद की मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए रिवाईजिंग अधिकारी एवं एसडीएम थानेसर ने नगर परिषद के पूर्व पार्षदों द्वारा शिकायत व मांग किए जाने पर नप थानेसर की मतदाता सूचियों पर दावे व आपत्तियां का शेड्यूल पुन: जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार 2 नवंबर 2022 से दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी और उनका निपटान भी किया जाएगा।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा है कि इन मतदाता सूचियों पर 2 नवंबर 2022 से दावे और आपत्तियां लेने का कार्य किया जा रहा है। यह दावे और आपत्तियों को लेकर कोई भी व्यक्ति मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट को नि शुल्क उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम थानेसर-कम-रिवाईजिंग अथॉरिटी नगर परिषद थानेसर के कार्यालय, नगर परिषद थानेसर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार थानेसर, मतदाता सूचना और कलेक्शन सेंटर थानेसर में चेक कर सकता है। यह मतदाता सूची ड्राफ्ट जिला प्रशासन कुरुक्षेत्र की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। इन दावे और आपत्तियों को कोई भी व्यक्ति 9 नवंबर तक सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक नगर परिषद थानेसर के कार्यालय में दर्ज करवा सकता है। इसके लिए एक फार्मेट का भी निर्धारण किया गया है।
उन्होंने कहा कि 17 नवंबर 2022 तक दावे और आपत्तियों का निपटान कार्य सम्बन्धित रिवाईजिंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके उपरांत 22 नवंबर 2022 तक उपायुक्त के समक्ष रिवाईजिंग अधिकारी के आदेशों के विपरीत दावे आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी, 29 नवंबर 2022 तक उपायुक्त द्वारा दावे आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और 5 दिसंबर 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को उपरोक्त मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह किसी भी कार्य दिवस में अपना दावा या आपत्ति दर्ज करवा सकता है तथा अवधि पूर्ण होने उपरांत किए जाने वाले दावे या आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।