मुख्यमंत्री की रैली से 50 मीटर दूर खाद के लिए लगानी पड़ी किसानों को लंबी कतार- हुड्डा
सरकार की नीतियों के चलते 31.8% दर के साथ एकबार फिर बेरोजगारी में हरियाणा टॉप पर- हुड्डा
150-200 किलोमीटर दूर सीईटी के परीक्षा केंद्र देकर युवाओं को प्रताड़ित कर रही है सरकार- हुड्डा
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खाद की किल्लत, रिकॉर्ड बेरोजगारी और सीईटी एग्जाम के लिए सैंकड़ों किलोमीटर दूर सेंटर देने को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। हुड्डा का कहना है कि आज आदमपुर समेत पूरे हरियाणा में किसान डीएपी खाद की किल्लत झेल रहे हैं। आदमपुर मंडी में जिस वक्त मुख्यमंत्री की चुनावी रैली चल रही थी, उसी वक्त उनसे 50 मीटर दूर किसान खाद की कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। हालात ऐसे हैं कि कई-कई दिनों तक कतारों में खड़े रहने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
इसी तरह किसानों को धान, बाजरा और कपास की पेमेंट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार के लाख दावों के बावजूद वह वक्त पर किसानों को भुगतान करने में नाकाम है। पिछले 3 साल से हर सीजन में मौसम की मार से खराब होने वाली फसलों का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि एकबार फिर सीएमआईई के आंकड़ों ने सरकार को आईना दिखाया है। सरकार की नीतियों के चलते 31.8% बेरोजगारी दर के साथ हरियाणा पूरे देश में टॉप पर है। हर महीने जारी होने वाले बेरोजगारी के आंकड़ें हर बार यहीं कहानी बयां करते हैं। क्योंकि मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए लंबे वक्त से इंतजार कर रहे युवाओं को सरकार ने प्रताड़ित करने का काम किया है। टेस्ट के लिए युवाओं को 150-200 किलोमीटर दूर सेंटर दिए गए हैं। इसकी वजह से अभ्यर्थियों और खासकर महिला अभ्यर्थियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार देखा गया है कि सरकार के ऐसे फैसले के चलते परीक्षार्थी जानलेवा हादसों के शिकार हुए हैं। लेकिन ऐसा लगता है मानो सरकार की संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं। इसलिए वो एकबार फिर युवाओं की जान जोखिम में डाल रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इसी बेरूखी और अनदेखी के चलते प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार को बदलना चाहता है। बदलाव की यह शुरुआत आदमपुर से होगी। जनता वोट की चोट से बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी।