डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। शहाबाद में साईबर क्राइम की बड़ी घटना घटी है। पांच मिनट में एक व्यक्ति के खाते से 80 हजार की राशि उड़ गई है। शिकायर्ता ने पुलिस व साईबर क्राइम हेल्प नंबर पर शिकायत दे दी है। शाहाबाद वर्मा जी एजेंसी के मालिक विनोद वर्मा ने बताया कि उन्होंने एक ऐमाजोन से एक केटल खरीदी थी लेकिन केटल में फाल्ट आने पर उन्होंने 3 नवंबर को सायं करीब 5 बजे ऐमजोन से कस्टर केयर का नंबर देखा तो उस पर काल लगाई। जिस पर दो मिनट बाद उनके मोबाईल पर फोन आया और उस व्यक्ति ने विनोद वर्मा के मोबाईल पर ऐनी डेस्क एप्प डाऊन लोड करवाई। लेकिन उसके मात्र पांच मिनट बाद उनके खाते से 80 हजार की राशि 25-25 हजार तीन बार और पांच हजार एक बार करके उड़ गई। विनोद वर्मा ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस व साइबर हेल्प नंबर पर भी की है। लेकिन अभी तक किसी भी तरह की रिकवरी नहीं हुई है। विनोद वर्मा ने कहा कि उनका काम कोस्मेटिक का है और हर आईटम से मात्र 2-2 रूपए की बचत के साथ उन्होंने इस राशि एकाऊंट में जमा करवार्ई थी। लेकिन अचानक से इस धोखाधड़ी से उन्हें गहरी आर्थिक चोट लगी है।