कुरुक्षेत्र में प्रदूषण को रोकने के लिए होटल संचालकों को करना होगा योगदान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने आदेशों की अवहेलना करने पर कुछ लोगों को जारी किए है नोटिस
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए और प्रदूषण को रोकने के लिए सभी को सांझे प्रयास करने होंगे। इस शहर के प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने होटल व ढाबा संचालकों का अहम योगदान रहेगा। इसलिए सभी होटल व ढाबा संचालक इस गंभीर विषय के प्रति जागरूक होकर नियमों की पालना करना सुनिश्चित करे।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के विषयों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा व अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और होटल व ढाबा संचालकों से सरकार के नियमानुसार की गई कार्रवाई के बारे में तथा सरकार के आदेशों की पालना बारे बातचीत भी की। विधायक ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पर्यावरण को स्वच्छ बनाना सभी नागरिकों का सामाजिक व नैतिक कर्तव्य है, इस कर्तव्य का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना होगा। इस मामले में जरा सी भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि होटल व ढाबा संचालक सरकार के नियमानुसार अपने दस्तावेजों को पूरा करे और सम्बन्धित विभाग से एनओसी प्राप्त करे। जब सभी औपचारिकताएं पूरी होंगी तो निश्चित रूप से ही सरकार के नियमों की पालना होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाया जा सकेगा। एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि सरकार के नियमानुसार 16 बिन्दुओं को जहन में रखकर सभी ढाबा व होटल संचालकों को नियमों की पालना करनी होगी। इन नियमों के अनुसार मुख्यत वेस्ट वाटर व गंदे पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए और जो संस्थान प्रदूषण फैला रहे है उन पर पाबंदी लगाई जाएगी। इस विषय को लेकर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई गई है। इसलिए सभी को नियमों की पालना करके कुरुक्षेत्र को प्रदूषण मुक्त जिला बनाने में सहयोग करना चाहिए।