छात्राओं ने मधुर गुरबाणी एवं शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से बच्चों को संस्कृति एवं संस्कारों का ज्ञान देने के लिए गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल एवं अध्यापिकाओं ने गुरु नानक देव जी के समक्ष अरदास की एवं सर्व कल्याण की कामना की।
स्कूल की नवम कक्षा की छात्रा छवि ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं ने मधुर गुरबाणी एवं शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दी। सर्वाधिक आकर्षक रहा संगीत अध्यापक घनश्याम द्वारा प्रस्तुत किया गया मधुर गीत ‘जो मांगे ठाकुर अपने ते’ । कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ने बच्चों को गुरु पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु नानक जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नाम जपो, किरत करो और वंड छको। इन तीनों बातों को अपनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर जयराम शिक्षण संस्थान में लंगर का भी आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने और अध्यापिकाओं ने लंगर चखकर प्रसन्नता का अनुभव किया।