लाडवा, 28 जुलाई। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है और प्रधानमंत्री के लिए गए राष्ट्रहित के निर्णयों से जनता में विश्वास बढा है। प्रदेश में भी मनोहर सरकार की नीतियां लोगों के मन में बस गई हैं। वे शहर की भगवान दत्तात्रेय मार्किट में दुकानदारों से जनसंवाद भाजपा की बात के अन्तर्गत चर्चा कर रहे थे। डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ने भारी भरकम 20 लाख करोड की योजना से समाज के हर वर्ग को स्वावलंबी बनाने और रोजगार मुहैया कराने की दिशा में निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत प्रवासी मजदूर के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह को सक्षम बनाने के लिए लाभ पहुंचाया और किसान, मजदूर, छोटे लघु उद्योगों व रेहडी-फडी जैसे गरीब कामगारों को भी आर्थिक तौर पर सबल बनाने का कार्य किया। उन्होनें कहा कि इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए गए जिनमें सेना में शीर्षस्थ पदों पर नियुक्ति स्थाई कमीशन देना हुआ है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में मेरा पानी मेरी विरासत कारगर सिद्ध हो रही है। जिसके अन्तर्गत किसानों ने जागरूक होकर धान की परम्परागत 118128 एकड़ में धान की रोपाई न करने का और फसल विविधिकरण में बाजरा, मक्का की बिजाई करने का निर्णय लिया है। बिजली क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए प्रति यूनिट दरों में कमी जिसमें 150 यूनिट तक की खपत पर 2.70 पैसे प्रति यूनिट देना होगा यही नहीं सरकार भविष्य में स्मार्ट मीटर लगाकर भी उपभोक्ताओं को लाभ देने की ओर काम कर रही है। इस अवसर पर गौतम दत्त, पार्थ, सचिन शर्मा, सुभाष, योगेश कुमार सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे
सरकार की नीतियों से विकास और विश्वास बढ़ा: डॉ. गणेश दत्त
31