हिमाचल में इस बार बदलाव तय, कांग्रेस पार्टी को मिलेगा प्रचंड बहुमत – हुड्डा
भाजपा बताए हर साल 2 करोड़ रोजगार के हिसाब से 16 करोड़ रोजगार कहां मिले – दीपेंद्र हुड्डा
भाजपा सरकार महंगाई से राहत देने की बजाय रोज़ जनता पर महंगाई का वार कर रही- दीपेंद्र हुड्डा
हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को मिलेगी 5 लाख नौकरियां जिसमें 1 लाख सरकारी नौकरी – दीपेंद्र हुड्डा
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने दून और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रिकार्ड बेरोजगारी, रिकार्ड महंगाई से मुक्ति के लिए कांग्रेस को वोट दें। महंगाई से आम जन का जीना दूभर हो गया है। रिकार्डतोड़ महंगाई और बेरोजगारी से हर वर्ग त्रस्त है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 8 वर्ष हो गये, इस हिसाब से 16 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। जिसमें 25 लाख हिमाचल के हिस्से में भी आते। उन्होंने जनता से पूछा क्या 16 करोड़ रोजगार मिले। लोगों ने एक स्वर में कहा नहीं! दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। अब तो भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार, किसान की दोगुनी आमदनी और हर व्यक्ति के खाते में 15 – 15 लाख रुपये देने वाले वायदे का जिक्र तक बंद कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में 63 हजार सरकारी पद खाली पड़े हैं। सरकारी पद खाली रखकर बीजेपी उन्हें खत्म करने की साजिश कर रही है। लेकिन, अब हिमाचल की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन तय है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही युवाओं को 5 लाख नौकरियां दी जाएगी जिसमें से 1 लाख सरकारी पद होंगे।
जनसभाओं में मौजूद भीड़ को देख कर उत्साहित दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि हिमाचल में इस बार बदलाव तय है। कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। लोग भाजपा राज में घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार, भर्तियों के नाम पर पेपर लीक से परेशान हो चुके हैं। भाजपा के कुशासन ने हिमाचल प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है। आज प्रदेश पर 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। भाजपा सरकार महंगाई से राहत देने की बजाय रोज़ महंगाई का वार कर रही है। डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल, खाद्य पदार्थ, फल-सब्जी आदि हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। आम लोगों को रोज़मर्रा की जिंदगी गुजारना तक भारी पड़ रहा है। महंगाई के कारण परिवार अपना खर्च चलाने के लिए या तो खानपान में कटौती कर रहे हैं या फिर कर्ज लेकर बच्चों व परिवार का पेट भरने को मजबूर हो रहे हैं।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश की जनता से किए वायदों को दोहराते हुए कहा कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड दिया जाएगा। प्रदेश में शिक्षित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि युवा सरकारी क्षेत्र और अन्य जगह आसानी से रोजगार हासिल कर सकें। कर्मचारियों के लिए राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू होगी। महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने की सुरक्षित आय मिलेगी। 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी। हर विधानसभा में अंग्रेजी माध्यम के 4 स्कूल खोले जाएंगे। हर गाँव में मोबाईल क्लिनिक से मुफ़्त इलाज मिलेगा और बड़े जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। बागवान फलों की कीमत तय करेंगे। कांग्रेस पशुपालन को व्यवसाय के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से अनुदान देगी। इसके अन्तर्गत प्रति घर में 4 गायों तक की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी साथ ही पशु चारे के लिए विशेष अनुदान भी दिया जाएगा। गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदा जाएगा और 2 रुपये किलो में गोबर की खरीद होगी।