न्यूज ड़ेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मजीवी बीएड कालेज में मंगलवार को नए सत्र की शुरुआत हवन के साथ हुई। कालेज प्रेजिडेंट विजय सभ्रवाल और सचिव शशि सभ्रवाल ने आहुति डालकर हवन का शुभारंभ किया। नए विद्यार्थियों ने भी हवन में आहुति डाली। इसके बाद विद्यार्थियों का परिचय लिया गया और विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर गांव बगथला के पूर्व सरपंच जसविंद्र भी मौजूद रहे।
सचिव शशि सभ्रवाल ने कहा कि किसी भी इमारत की नींव उस इमारत को मजबूत बनाती है। ठीक इसी प्रकार किसी भी व्यक्ति का जीवन शिक्षा ही बनाती है। इसलिए भावी शिक्षकों के लिए जरूरी है कि वह किसी भी विषय को हल्के में न लेकर उस पर गहनता से विचार करके उसका अनुसरण करें। बीएड करने के बाद उनके कंधों पर बच्चों को शिक्षा देने का दारोम्दार होता है। इसलिए बच्चों की नींव मजबूत हो इसका दायित्व भी शिक्षकों के कंधे पर होता है और आज का विद्यार्थी कल का भविष्य होगा। जरूरी है कि विद्यार्थियों को ज्ञान देने वाले शिक्षक भी ज्ञान अर्जित करने वाले हों।
उन्होंने भावी शिक्षकों को अपनी पूरी तन्मयता के साथ शिक्षा अर्जित करने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। शिक्षक के दो बोल किसी की भी जिंदगी को बदल सकते हैं। संस्था सचिव शशि सभ्रवाल ने कहा कि धर्मजीवी संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान खोलकर वहां की बेटियों को शिक्षा देने का जो लक्ष्य उठाया था उसे पूरा करने में बहुत हद तक सफल रहा है। साथ ही आगे भी धर्मजीवी संस्था शिक्षा का दीपक संसार को दिखाता रहेगा। इस अवसर पर कालेज प्रिंसिपल डा. शालिनी राजपूत, डा. सुदेश तनेजा, डा. मीनाक्षी शर्मा, डा. प्रीति, सुमित शर्मा, शिवम, काजल और विद्यार्थी मौजूद रहे।