कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ऑनलाईन ओरिंएटेशन कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 14 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधि संस्थान के नए प्रविष्ट हुए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को ऑनलाईन ओरिंएटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. राजपाल शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने बताया कि कानून एवं न्याय एक दूसरे के पूरक हैं। अतः सभी नागरिकों को समान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय देने के संवैधानिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुफ्त कानूनी सहायता के अधिकार का प्रावधान किया गया है। लीगल एड क्लीनीक्ज द्वारा कानून के विद्यार्थी समाज की वास्तविकताओं एवं समस्याओं तथा कानून के दांवपेंचों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते है।
लीगल ऐड द्वारा आमजन को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जागरूकता होने से उनके शोषण में कटौती होती है जिससे आधुनिक युग की अनावश्यक केसों की बहुलता की समस्या को रोका जा सकता है। अतः लीगल ऐड समाज में समाज की आवश्यकताओं के अनुसार शान्तिपूर्ण ढंग से बदलाव लाने का एक कारगर साधन है। इस क्षेत्र में संस्थान का लीगल ऐड सैल 10 वर्ष से अत्यन्त उपयोगी भूमिका निभा रहा है।
संयोजिका डॉ. शालू अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के विद्यार्थी गगनदीप शर्मा ने सभी वक्ताओं का परिचय दिया। फिर विद्यार्थी सुकरीति ने लीगल ऐड के उपकरण एवं तकनीक विषय पर, शुभि, शिवानी व जयदीप ने लीगल ऐड शिविर विषय पर, योजित कौशिक ने डीएलएसऐ के साथ लीगल ऐड सैल की कार्यप्रणाली विषय पर तथा हिमांशी गौतम ने लीगल ऐड क्लीनिक की गतिविधियां विषय पर अपने विचार एवं अनुभव सांझा किए। सह-संयोजक डॉ. नीरज बातिश तथा डॉ. सुरेन्द्र ने विद्यार्थियों को कानूनी सहायता प्रदान कर विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सुकरीति ने मंच का संचालन किया।