हरियाणा की संस्कृति हमारी धरोहर है : यशपाल शर्मा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में दादा लख्मी हरियाणवी फिल्म के प्रमोशन के लिए विख्यात फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा पहुंचे। उनके साथ प्रोड्यूसर रामपाल बलेरा, फिल्म के लेखक राजू मान, प्रोडक्शन से राजेश कुमार, फिल्मांकन अधिकारी गायत्री कौशल, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय युवा एवं सांस्कृतिक विभाग निदेशक डा. महासिंह पूनिया निदेशक, श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. योगेश्वर जोशी, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, स्टाफ तथा छात्राएं भी मौजूद रही। महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में दादा लख्मी फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया। यशपाल शर्मा ने हरियाणवी संस्कृति का गुणगान करते हुए कहा कि हरियाणा की संस्कृति हमारी धरोहर है। ये फिल्म हमारी छः साल की मेहनत है जो रंग लाई है। फिल्म के ट्रेलर की सभी ने सराहना की। डा. योगेश्वर जोशी ने यशपाल शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए उनके कॉलेज को चुना। उन्होंने कहा कि सभी को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए और दूसरों को भी फिल्म देखने के लिए उत्साहित करना चाहिए ताकि सभी को हरियाणवी संस्कृति की अमूल्य धरोहर की जानकारी मिल सके।