मामले को लेकर सभा का प्रतिनिधिमंडल विधायक सुधा से करेगा मुलाकात
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।सन्निहित सरोवर पर वीटा बूथ को दोबारा से खोलने के प्रयासों का श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के तत्वावधान में तीर्थ पुरोहित पुरजोर विरोध करेंगे। यह निर्णय आज सन्निहित सरोवर पर सभा के प्रधान श्यामसुंदर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित तीर्थ पुरोहितों की बैठक में लिया गया। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि इस वीटा बूथ पर लगभग 1 साल पहले माँस बनाते हुए पकड़ा गया था जिस पर जिस पर इस बूथ की अलॉटमेंट रद्द कर दी गई थी। किसी भी कीमत पर दोबारा से इस बूथ को यहां पर नहीं खुलने दिया जाएगा।
सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर वीटा बूथ को दोबारा से सन्निहित सरोवर स्थित किसी स्थान पर नहीं खोलने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभा का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही विधायक सुभाष सुधा से मुलाकात करेगा और मांग करेगा कि तीर्थ की पवित्रता भंग करने वाले ऐसे किसी भी प्रयास को सिरे न चढऩे दिया जाए। जयनारायण शर्मा ने बताया कि इस वीटा बूथ पर लगभग 1 वर्ष पूर्व माँस बनाते हुए पकड़ा गया था, जिसकी विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
इस पर वीटा के अधिकारियों ने स्वयं मामले की जांच की और इस बीटा बूथ को रद्द कर दिया गया था। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने भी वीटा बूथ को रद्द करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि सन्निहित सरोवर के किनारे धार्मिक स्थल है। ऐसे स्थान पर मीट बनाना धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग करना है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि केडीबी के कुछ लोग मिलीभग्त से इस वीटा बूथ को दोबारा फिर खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका यह प्रयास किसी भी कीमत पर सभा सिरे नहीं चढऩे देगी। जयनारायण शर्मा ने मांग की कि बूथ को किसी अन्य स्थान पर तब्दील किया जाए। यहां यह बूथ दोबारा खोलने से तीर्थ पुरोहितों में रोष बढ़ेगा और कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा से इस वीटा बूथ को इस स्थान पर शुरू किया गया तो सभा के तत्वावधान में तीर्थ पुरोहित इसका विरोध करेंगे और किसी भी कीमत पर सभा और धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग नहीं होने देगी।