पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं जारी
गाय नस्ल सुधार के लिए ब्राजील के साथ मिलकर हिसार में स्थापित होगा नस्ल सुधार केंद्र
मुर्रा नस्ल हरियाणा की है शान
प्रदेश को दूध-घी के लिए मिली है पहचान
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी, कृषि एवं किसान कल्याण एवं मत्स्य पालन मंत्री जेपी दलाल ने किसानों का आह्वïान किया कि वे कृषि व्यवसाय के साथ-साथ अन्य सहायक धंधे अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ाये। गाय की नस्ल को सुधारने के लिए ब्राजील के साथ हिसार में नस्ल सुधार केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। कृषि मंत्री जेपी दलाल आज जिला के गांव गद्दी खेड़ी में अखिल मुर्रा पशुपालन समिति द्वारा आयोजित प्रथम राष्टï्रीय मुर्रा पशुधन प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पशुपालकों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने प्रतियोगिता में पहुंचे पशुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं की नस्ल सुधारने की दिशा में कार्य करने वालों तथा प्रगतिशील पशुपालकों को सम्मानित भी किया। उन्होंने पशुधन प्रतियोगिता आयोजक समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समिति द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस समिति को 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। कृषि मंत्री ने कहा कि ब्राजील दौरा के दौरान उन्होंने गिर गाय की नस्ल सुधार के बारे में जानकारी मिली कि यह गाय नस्ल सुधार के बाद 45 लीटर तक दूध देती है। सरकार द्वारा प्रदेश में गायों की नस्ल सुधार के लिए ब्राजील के साथ मिलकर हिसार में गाय नस्ल सुधार केंद्र स्थापित किया जायेगा।
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मुर्रा नस्ल प्रदेश की शान है। मुर्रा नस्ल को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। पशुपालक पशुओं की नस्ल सुधार अपनाकर दूध का उत्पादन बढ़ा सकते है। हरियाणा प्रदेश को दूध-दही के लिए जाना जाता है। प्रदेश के दूध-घी का ही असर है कि हमारे जवान सीमाओं पर दिन-रात देश की रक्षा के लिए तैनात रहते है। उन्होंंने कहा कि वे स्वयं भी जमींदार है तथा वे किसानों की आर्थिक हालात से वाकिफ है। सरकार का उद्देश्य पशुओं की नस्ल को सुधारकर दूध उत्पादन को बढ़ाना है ताकि पशुपालकों की आमदनी बढ़ सके। गांव में पशुधन से ही परिवारों का पालन पोषण होता है। सरकार द्वारा पशुओं की ईनाम राशि व संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुपालक प्रोत्साहित हो।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं का बीमा अवश्य करवाये। मात्र 100 रुपये में पशु बीमा किया जा रहा है। सरकार द्वारा पशुपालकों के कल्याण के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसके तहत एक लाख 60 हजार रुपये तक 4 प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा साइलेज पर 50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाता है। हराचारा की गांठ बांधकर मशीनों से साइलेज बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बड़ी डेयरी व भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए भी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
जेपी दलाल ने कहा कि खारा पानी में झींगा मछली पालन को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा झींगा मछली पालन पर महिलाओं को 60 प्रतिशत तथा पुरुषों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। भिवानी में 100 झींगा मछली पालन फार्म तथा सिरसा में 500 फार्म शुरू किये गए है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने गांवों में खेतों से जल निकासी के संदर्भ में कहा कि वे आज ही अधिकारियों को सख्त निर्देश देंगे तथा गांव की जमीन से पानी की निकासी करवाकर गेंहू की बिजाई करवाई जायेगी। किसान गेंहू-धान के फसल चक्र के अलावा पॉली हाऊस, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन व बागवानी को अपनाये। सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
कृषि मंत्री किसानों व पशुपालकों के कल्याण के लिए रहते है तत्पर :-शमशेर खरकड़ा
भाजपा के वरिष्ठï नेता शमशेर खरकड़ा ने कहा कि कृषि मंत्री द्वारा किसानों व पशुपालकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल हमेशा किसानहित में कार्य कर रहे है। उन्होंने पशुपालकों से कृषि के अलावा मछली पालन तथा बागवानी अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसान फसल विविधिकरण को भी अपनाये ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। फसलों में सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई अपनाकर जल संरक्षण में भी अपना योगदान दें।
हरियाणा के अलावा अन्य प्रदेशों से भी पहुंचे पशुपालक :-
कृषि मंत्री जेपी दलाल तथा वरिष्ठï नेता शमशेर खरकड़ा का किया गया नागरिक अभिनंदन
इस प्रथम राष्टï्रीय मुर्रा पशुधन प्रतियोगिता में हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों से भी पशुपालक पशुओं के साथ पहुंचे। इस प्रतियोगिता का आयोजन लगभग 4 एकड़ में किया गया, जहां पर दो रिंग बनाकर निर्णायक मंडलों द्वारा प्रतियोगिता की 12 श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार के लिए पशुओं का चुनाव किया गया। समिति द्वारा प्रथम पुरुस्कार के रूप में 3100 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 2100 रुपये तथा तृतीय पुरुस्कार के रूप में 1100 रुपये के नकद ईनाम दिये गए। प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा कृषि मंत्री जेपी दलाल तथा भाजपा के वरिष्ठï नेता शमशेर खरकड़ा का मान-सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पशुपालन उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़ के अलावा समिति के प्रधान जसवंत कुंडू, कोषाध्यक्ष अजय कुंडू, अजय हुड्डïा, अमनदीप, संदीप, देवेंद्र कोच, अमित, राहुल, अमरजीत सरदार सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति तथा पशुपालक उपस्थित रहे।