4 जिलों के 25 ब्लॉक में 559 पंचायत समिति सदस्यों व 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए होगा 22 नवंबर को मतदान
25 नवंबर को होगा सरपंच और पंच पद के लिए मतदान
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरे चरण के लिए पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 4 जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार के 25 ब्लॉक में 559 पंचायत समिति सदस्यों व 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए 22 नवंबर को मतदान होगा। तीसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए 25 नवंबर को मत डाला जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि जिन 4 जिलों में तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। सभी पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इसके साथ-साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। धनपत सिंह ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथों पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है। धनपत सिंह ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों के मतदान के बाद इन ईवीएम को सुरक्षित स्थानों पर रखवाया जाएगा। इन स्थानों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
तीसरे व अंतिम चरण में 22 लाख 08 हजार 849 हैं मतदाता
धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। श्री धनपत सिंह ने बताया कि इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं।
‘म्हारी पंचायत’ पोर्टल पर नजर आएंगी पंचायत चुनाव की गतिविधियां
धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां ‘म्हारी पंचायत’ पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है।