“ज्यादातर लोग वास्तविकता में ही इतने उलझे रहते हैं कि वे अपने लाभ के लिए सपनों का उपयोग करने में ही विफल रह जाते हैं” – निर्माता एंटोन मनी स्वानसन
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।‘ब्यूटीफुल बीइंग्स’ आज के युवाओं का दुनिया से जुड़ाव दर्शाने की कोशिश है। यह एक कठोर दास्तान है, जो दोस्ती की खुशियों और सीमाओं की पड़ताल बड़ी बारीकी से करती है। आइसलैंड की इस फिल्म के निर्माता एंटोन मनी स्वानसन ने ये विचार 53वें इफ्फी के दौरान पीआईबी द्वारा आयोजित ‘टेबल टॉक’ सत्र में मीडिया और महोत्सव के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में व्यक्त किए।
ब्यूटीफुल बीइंग्स का भारत में प्रीमीयर गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किया गया है। इस फिल्म को महोत्सव के ‘सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड’ खंड के तहत प्रदर्शित किया गया।
एंटोन ने कहा, “यद्यपि हमारी फिल्म वास्तविक परिस्थितियों और कहानियों पर आधारित है, लेकिन हम यह कहने का प्रयास कर रहे हैं कि खुशी हमेशा अंजाम की परवाह किए बिना दूसरों के लिए कुछ करने से ही मिलती है। उन्होंने कहा, “मेरे निर्देशक गुमुंदूर अरनार गुमुंडसन को इस नाजुक विषय पर फिल्म बनाने का विचार आया, जिसमें हिंसा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो उनके अपने जीवन के अनुभवों पर आधारित है।”