न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह पर मातृभूमि सेवा मिशन की ओर से अठारह दिवसीय कार्यक्रम के सातवें दिन शिक्षा मंदिर में अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक एवं हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. आरसी मिश्रा मौजूद रहे। मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र, कैप्टन सरदार मनजीत सिंह, फतुहपुर के नवनिर्वचित सरपंच प्रतिनिधि मनदीप सिंह, ग्राम पंचायत अभिमन्युपुर (अमीन) के नवनिर्वचित सरपंच गौरव जैलदार और अमीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य कमल बत्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
डा. आरसी मिश्रा ने कहा कि गीता भगवान कृष्ण की ओर से दिया गया दिव्य उपदेश है। जब अर्जुन मोहग्रस्त होकर अपने धनुष को छोड़ देता है तब भगवान उपदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए गीता अमृत के समान है। गीता लोकमंगल, लोकसेवा एवं लोकचेतना का महान ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मातृभूमि सेवा मिशन गीता को केंद्र में रखकर किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्य वास्तव में अद्वितीय हैं। मातृभूमि सेवा मिशन गीता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहा है जो कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा कि आज देश में व्याप्त अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी एवं अवसाद जैसी विकट समस्या का समाधान गीता के संदेशों में समाहित है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि ग्राम पंचायत फतुहूपुर के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि मनदीप सिंह ने कहा कि गीता में मनुष्य को कर्म का महत्व समझाती हैं और गीता में मानव जीवन का सार बताया गया है। अमीन के सरपंच गौरव जैलदार ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन 20 वर्षों से लोकसेवा के निमित्त विविध सामाजिक गतिविधियां निःशुल्क रूप से संचालित कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन मातृभूमि शिक्षा मंदिर के शिक्षा प्रबंधक बाबू राम ने किया। आभार ज्ञापन कैप्टन सरदार परमजीत सिंह ने किया। अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, गीता श्लोकोच्चारण, रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। चंद्रभानपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय की किरण ने एकल नृत्य में प्रथम, निवेदिता पब्लिक स्कूल की मोनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य में मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रथम एवं निवेदिता पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गीता श्लोकोच्चारण में मातृभूमि शिक्षा मंदिर से नुकुल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन की निशा ने द्वितीय एवं निवेदिता पब्लिक स्कूल के निशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सर्वोदय पब्लिक स्कूल सीकरी की टीम प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमीन की टीम द्वितीय एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमीन की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वीर अभिमन्यु सीनियर सकेंडरी स्कूल की टीम जिया ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन के वंश लोहट ने द्वितीय स्थान एवं मातृभूमि शिक्षा मंदिर के अशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त हासिल किया।